Supreme Court: महज वोट पाने के लालच में जनता को सब्जबाग दिखाने वाले राजनीतिक दलों के खिलाफ अब सख्ती होने की संभावना है। चुनाव के दौरान झूठे वादे करने वाले राजनीतिक दलों (Political Parties) की मान्यता रद्द करने की मांग पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। इस याचिका में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी को पक्षकार बनाया गया है।
याचिका में इन पार्टियों द्वारा मुफ्त बिजली, लैपटॉप, स्मॉर्ट फोन, समाजवादी पेंशन योजना, पंजाब में महिलाओं को एक हजार रूपए प्रति माह भत्ते का जिक्र करते हुए कहा गया कि यह वादा भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। इसलिए ऐसी पार्टीयो की मान्यता रद्द कर दी जानी चाहिए।

पश्चिम बंगाल कोयला घोटाले मामले की सुनवाई 29 को
पश्चिम बंगाल कोयला घोटाले के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर कोर्ट 29 मार्च को सुनवाई करेगा। पिछले दिनों इस मामले की सुनवाई टालने के लिए एक पत्र सर्कुलेट हुआ था। जिसके बाद सुनवाई टाल दी गई थी। दरअसल पश्चिम बंगाल में कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी अनूप माझी और TMC नेता विनय मिश्रा द्वारा कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।
कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में हुए अवैध कोयला खनन मामले से संबंधित मामले की जांच CBI से कराए जाने की अनुमति दी थी।
संबंधित खबरें
- Supreme Court त्रिपुरा हिंसा मामले की जांच को लेकर सख्त, मामले की जांच SIT से कराए जाने से इनकार
- 22 मार्च तक गिरा दिए जाएंगे Supertech Emrald Twin Towers, Noida Authority ने Supreme Court को दी जानकारी