Qutab Minar: दिल्ली की साकेत कोर्ट ने कुतुबमीनार परिसर से रखी हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां हटाने पर लगाई रोक। कुतुबमीनार परिसर में बनी क़ुव्वत उल इस्लाम मस्जिद परिसर में रखी देवी-देवताओं की मूर्ति को परिसर में उचित स्थान पर रखने की मांग करते हुए दिल्ली की साकेत कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी।सुनवाई के बाद कोर्ट ने मूर्तियों को हटाए जाने से रोकने का आदेश दिया।

Qutab Minar: लोगों की भावनाएं हो रही आहत

देवी-देवताओं की मूर्तियों रखने के पक्ष में बोलते हुए वकील हरिशंकर जैन ने कहा कि इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। साकेत कोर्ट में अर्जी दाखिल कर क़ुव्वत उल इस्लाम मस्जिद परिसर में भगवान गणेश की दो मूर्तियां नीचे पड़े होने से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस लगी है।
याचिका में मांग उठाई गई कि भगवान गणेश की मूर्तियों को लेकर नेशनल मोन्यूमेंट ऑथिरिटी द्वारा ASI को दिए गए सुझाव के मुताबिक नेशनल म्यूजियम में रखने की बजाय परिसर में ही उचित स्थान पर रखा जाना चाहिए।
पहले भी दाखिल की जा चुकी है याचिका

इस मामले में पहले भी याचिका दाखिल की गई थी। जिसमें इस बात का जिक्र था कि यहां जैन तीर्थंकर ऋषभदेव और भगवान विष्णु भगवान, गणेश भगवान शिव, देवी गौरी, भगवान सूर्य और हनुमान जी समेत 27 मंदिरों के अन्य देवी देवताओं की मूर्तिया मौजूद हैं। जिन पर पूजा करने का अधिकार दिया जाना चाहिए। कोर्ट उस याचिका पर भी कोर्ट सुनवाई कर रहा है।
संबंधित खबरें
- Supreme Court: जजों को जान से मारने की धमकी देने के मामले में तमिलनाडु और कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी
- Supreme Court: पाकिस्तान की जेल में बंद युद्ध बंदियों की सूची को लेकर कोर्ट में याचिका दायर