Pan India Legal Awareness & Outreach Campaign: न्यायपालिका समाज का हिस्सा है और वह लोगों से जुड़ी हुई है, इसलिए उसे संवेदनशील होने की जरूरत है-ये बात भारत के मुख्ययाधीश जस्टिस एन वी रमण (Justice NV Ramana) ने पैन इंडिया लीगल अवेयरनेस एंड आउटरीच अभियान के समापन समारोह के आयोजित कार्यक्रम में कही।
जितना अच्छा डेटा प्रबंधन होगा, न्याय उतना ही पारदर्शी होगा:CJI
इस दौरान CJI ने कहा कि न्यायपालिका को कठिनाईयों से अवगत होना चाहिए। उसे पीड़ित और आरोपी दोनों के बारे में संज्ञान लेना और न्याय करते समय कानून को मानवीय रूप से संचालित करने की आवश्यकता है। इसके अलावा CJI ने तकनीकि आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि डेटा प्रबंधन के लिए हमें और तकनीकी साधनों की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि जितना अच्छा डेटा प्रबंधन होगा, न्याय उतना ही पारदर्शी होगा। उच्च डेटा प्रबंधन के जरिए मामलों का तत्काल मूल्यांकन भी हो सकेगा। जिससे पारदर्शिता के साथ साथ न्यायिक वितरण प्रक्रिया और भी सुव्यवस्थित होगी।
Amit Shah का बड़ा आरोप, कहा- पहले सत्ताधारी दलों के लोगों को ही Padma Awards मिलते थे