Live In Relationship: आजकल लिव इन रिलेशनशिप में कई ऐसी घटनाएं व हत्याएं हो गईं, जिसको सुनकर लोग दंग रह गए। लोग इस प्रकार के रिश्तों को लेकर अलग-अलग बातें भी करते हुए दिख रहे हैं। इसी बीच लिव इन रिलेशनशिप के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिक दायर की गई है। कोर्ट के सामने यह मांग की गई है कि लिव इन रिलेशनशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था को अनिवार्य किया जाए। याचिका में कहा गया है कि गोपनीय तरीके से चल रहे ऐसे संबंध लगातार जघन्य अपराधों की वजह बन रहे हैं। वहीं, इस याचिका के द्वारा लिव इन रिलेशनशिप के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने को लेकर श्रद्धा और निक्की हत्याकांड का हवाला दिया गया है।
Live In Relationship की जानकारी पुलिस के पास होना जरूरी- याचिका
सुप्रीम कोर्ट में लिव इन रिलेशनशिप के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी कराने की मांग की गई है। कोर्ट में यह याचिका वकील ममता रानी के द्वारा दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि गोपनीय तरीके से चल रहे ऐसे संबंधों में आय दिन जघन्य अपराध देखा जा रहा है। लिव इन रिलेशनशिप के पार्टनर्स की सुरक्षा के लिए उनके संबंधों की जानकारी पुलिस के पास होना जरूरी है। वकील ममता ने इन संबंधों में रह रहे लोगों की संख्या की जानकारी जुटाने की भी मांग की है।
याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में श्रद्धा हत्याकांड और निक्की यादव हत्याकांड जैसे कई मामलों का भी हवाला दिया है। याचिका में कहा गया है कि कोर्ट केंद्र सरकार को निर्देश दे। याचिकाकर्ता की दलीली है कि लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे लोगों की जानकारी तभी मिल पाएगी जब इन रिश्तों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया जाएगा।
याचिका में यह भी कहा गया है कि कोर्ट ने कई आदेशों में खतरे का सामना कर रहे लिव इन रिलेशन में रह रहे लोगों को सुरक्षा भी दी है। इस तरह के संबंधों को मौलिक अधिकारों के दायरे में माना है लेकिन अभी ऐसे संबंधों के रजिस्ट्रेशन की कोई व्यवस्था नहीं है।
श्रद्धा और निक्की यादव हत्याकांड
दिल्ली में पिछले महीने ये दो हत्याकांड के ऐसे मामले सामने आए जिसने पूरे देश को दंग कर दिया। इनमें से पहली घटना श्रद्धा हत्या वाली है। दिल्ली के छत्तरपुर में श्रद्धा नाम की लड़की की उसके लिव इन पार्टनर आफताब ने हत्या कर दी थी। उसने सिर्फ हत्या ही नहीं कि बल्कि उसने श्रद्धा के शव के 30 से अधिक टुकड़े कर जंगलों में फेंक भी दिए थे। इस मामले में पुलिस ने कई खुलासे किए और आफताब अभी जेल में है। श्रद्धा और आफताब दोनों की लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
दूसरा मामला अभी कुछ ही दिन पहले का है। निक्की यादव हत्याकांड में आरोपी साहिल ने अपनी लिव इन पार्टनर निक्की की हत्या कर उसके शव को फ्रिज में रख दिया था। मिली जानकारी के अनुसार, साहिल का भी इरादा था कि वह निक्की के शव के टुकड़े करे। इस मामले में आरोपी साहिल की भी गिरफ्तारी हो चुकी है और दोनों ही मामलों में दिल्ली पुलिस की जांच जारी है।
यह भी पढ़ेंः
5G सर्विस पर आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान, बोले- देश में दिसंबर…
दिग्गज फुटबॉलर मेसी ने दूसरी बार जीता फीफा ‘द बेस्ट प्लेयर’अवॉर्ड, एम्बाप्पे को दी मात