CJI Oath Ceremony: भारत के 51वें CJI बने जस्टिस संजीव खन्ना, जानें कब तक रहेगा कार्यकाल

0
10

CJI Oath Ceremony: जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के मुख्य न्यायाधीश (CJI) के पद से रिटायर होने के बाद, आज यानी सोमवार (11 नवंबर, 2024) को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना ने भारत के 51वें CJI पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस संजीव खन्ना को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति भवन के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

कब तक होगा CJI संजीव खन्ना का कार्यकाल

नए CJI संजीव खन्ना का कार्यकाल आज से यानी 11 नवंबर, 2025 से लेकर 13 मई, 2025 तक तकरीबन 6 महीने का होगा। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना चुनावी बॉन्ड योजना खत्म करने और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने वाली बेंचों का हिस्सा रहे हैं।

इसके अलावा, मौजूदा चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने शीर्ष अदालत (Supreme Court)अब तक कई बड़े फैसले लिए हैं, जैसे- दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (उस समय सीएम पद पर थे) को आम चुनावों में प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी थी। वहीं दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया को जब जमानत दी गई थी तो जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा था, “PMLA कानून के सख्त प्रावधान किसी को बिना मुकदमे के लंबे समय तक जेल में बंद रखने का आधार नहीं हो सकते।”