उत्तर प्रदेश पुलिस अतीक अहमद को उमेश पाल की हत्या में मुख्य साजिशकर्ता होने के आरोप में आज कोर्ट में पेशी हुई। अतीक को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया है। उमेश पाल हत्याकांड मामले में साबरमती जेल से प्रयागराज लाए गए माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की तबियत भी बिगड़ गई थी। कोर्ट से जेल जाते समय अतीक ने कहा कि सब कुछ मेरी वजह से हुआ है। अतीक ने कहा कि वह असद की मिट्टी में जाना चाहता है। माफिया अतीक ने असद को दफनाए जाने की जगह पूछी। अतीक और अशरफ को पांच दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है। अब मामले की अगली सुनवाई 17 अप्रैल को होगी। बता दें कि बेटे की मौत की खबर सुनकर अतीक अदालत में रोने लगा था।
उमेश पाल हत्याकांड मामले में साबरमती जेल से प्रयागराज लाए गए माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की तबियत बिगड़ गई थी। उसने हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत की है। जिसके बाद दो डॉक्टरों की टीम ने उसका इलाज शुरू किया और बीपी संबंधी दवाई दीं। माफिया ने कहा कि जेल में गर्मी की वजह से वो ठीक से सो भी नहीं पा रहा है। उधर, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आकाश कुल्हारी ने बताया कि वह बार तबियत खराब होने की शिकायत कर रहा है। इसलिए उसकी स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टरों की एक रिजर्व टीम लगाई गई है। कुख्यात माफिया डॉन अतीक अहमद को बुधवार की शाम को ही नैनी जेल लाया गया था। जहां से उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद व उसका भाई अशरफ सीजेएम जिला अदालत में पेश होंगे। 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह रहे उमेश पाल की हत्या के मामले में अदालत के आदेश से इन दोनों को आरोपी बनाया जाएगा। वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस सुनवाई के दौरान दोनों की 14 दिन की रिमांड मांग सकती है। अतीक उमेश पाल की हत्या का मुख्य आरोपी है, जो 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का गवाह था। अतीक राजू पाल हत्याकांड का भी आरोपी है।
यह भी पढ़ेंः
वकील बनने चला था बन गया शूटर, कहानी उस असद की जिसने संभाली थी अतीक के गैंग की कमान