उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी से सांसद नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) यूपी दौरे पर हैं। पीएम राज्य की जनता को सौगात दे रहें हैं। जनता से मुखातिब हो रहे हैं। इस कड़ी में पीएम 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरीडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का उद्घाटन करने के लिए वाराणसी पहुंचे थे। पीएम का वाराणसी दौरे का कई वीडियो वायरल हो रहा है। पीएम किसी वीडियो में दुधमुंहे बच्चे से बात करते हुए दिख रहे हैं तो कहीं पर सफाई कर्मियों पर फूल बरसाते हुए दिख रहे हैं। पर यहां पर एक ऐसा वीडियो है जिसकी चर्चा सबसे अधिक हो रही है। मजदूरों और सफाई कर्मियों के साथ पीएम को तस्वीर खिंचवानी थी। मंच पर पीएम के लिए कुर्सी रखी गई थी और मजदूर-सफाई कर्मी जमीन पर बैठे थे। पीएम जब मंच पर पहुंचे तो कुर्सी को हटाकर जमीन पर बैठ गए। वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई दुनिया के सबसे चर्चित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कायल हो गया है।
देखें वीडियो
इस वीडियो को कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने शेयर करते हुए लिखा, लाखों से अधिक शब्द। वीडियो में दिख रहा है कि पीएम मंच की तरफ जाते हैं तो सबको लगता है कि वे कुर्सी पर बैठेंगे पर, कुर्सी को हटा कर वे सफाई कर्मियों और मजदूरों के साथ जमीन पर ही बैठ जाते हैं। इतना ही नहीं अपने आस पास खाली पड़ी जगह पर मजदूरों को आगे आकर बैठने के लिए कहते हैं।
लगातार दूसरी बार पीएम की कुर्सी पर बैठने वाले और भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद सबसे ताकतवर कहे जाने वाले पीएम का कुर्सी हटाकर जमीन पर बैठने वाला अंदाज देख सभी दीवाने हो गए हैं। किसी को उम्मीद नहीं थी कि पीएम कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कुर्सी हटाकर देश को चौंका दिया।
सफाई कर्मियों के साथ किया भोजन
इससे पहले भी पीएम जनता का दिल जीत चुके हैं। पीएम ने सफाई कर्मियों का पैर भी धोया है। बता दें कि वाराणसी दौरे के समय पीएम ने मजदूरों पर फूल बरसा कर स्वागत किया था। साथ ही उनके साथ बैठकर भोजन भी किया था। भोजन करने से पहले पीएम ने मजदूरों पर फूल बरसाएं थे। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने खासतौर पर मजदूरों को श्रेय दिया था।
जाहिर है प्रधानमंत्री Narendra Modi Kashi Vishwanath Corridor का उद्घाटन करने के लिए सोमवार को वाराणसी पहुंचे थे। वाराणसी पहुंच कर उन्होंने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की थी और फिर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पहुंचकर इसका उद्घाटन किया था।
यह भी पढ़ें: