कौन हैं Priyanka Tibrewal जो भबानीपुर विधानसभा उपचुनाव में Mamta Banerjee के खिलाफ खड़ीं हैं?

0
511
Priyanka Tibrewal
Priyanka Tibriwal BJP Candidate

कौन हैं Priyanka Tibrewal जिसे पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री Mamta Banerjee के खिलाफ Bhabanipur उपचुनाव में उतार दिया गया है? प्रियंका टिबरीवाल वही हैं जो बंगाल में चुनाव बाद हुए हिंसा को लेकर कोलकाता हाई कोर्ट में TMC के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई थी। चुनाव बाद हिंसा मामले की जांच सीबीआई कर रही है। TMC के खिलाफ मजबूती के साथ खड़ा होने वाली प्रियंका टिबरीवाल पेशे से वकील हैं। पश्चिम बंगाल के भबानीपुर विधानसभा उपचुनाव में मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ उम्‍मीदवार बनाए जाने के बाद प्रियंका टिबरीवाल ने कहा, ”…मैं वादा करती हूं यदि निष्‍पक्ष चुनाव हुए और लोगों को बिना बर्गलाए वोट देने दिया गया तो मैं चुनाव जीतूंगी। मैं लोगों की नब्‍ज को समझती हूं।” बता दें प्रियंका टिबरीवाल भारतीय जनता युवा मोर्चा की उपाध्‍यक्ष भी हैं।

इंसानियत जिंदा रहना जरूरी है : Priyanka Tibrewal

Priyanka Tibrewal1
Bhabanipur विधानसभा क्षेत्र से BJP की उम्‍मीदवार Priyanka Tibrewal

BJP की ओर से उम्‍मीदवार बनाए जाने के बाद Priyanka Tibrewal ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र के लिए हम खड़े हैं। इंसानियत जिंदा रहना जरूरी है। आप सिर्फ इसीलिए लोगों की हत्‍या और महिलाओं के साथ बलात्‍कार नहीं कर सकते कि उन्‍होंने आपको वोट नहीं दिया। मैं एक शिक्षित नागरिक होने के साथ इस स्‍वीकार नहीं करूंगी। इसलिए मैं उन लोगों के साथ खड़ा रहूंगा जो इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाते हैं। मैं जीतूं या हारूं यह कोई मायने नहीं रखता है। मैं हमेशा अपनी आवाज को बुलंद करूंगी।

प्रियंका टिबरीवाल का कहना है कि ममता बनर्जी ने लोगों को घर छोड़ने के लिए मजबूर किया। जब हिंसा हो रही थी और बलात्‍कार किए जा रहे थें तो वह चुप थीं। मैं इसके लिए अपनी आवाज बुलंद करूंगी और लोगों वापस उनके घर लाने में मदद करूंगी।

प्रियंका टिबरीवाल ने कहा कि मैं अपना चुनाव प्रचार घर घर जाकर करूंगी। मैं लोगों के घर तक जाऊंगी और विकास के मुद्दों को उठाऊंगी। आप 500 रुपये में वोट खरीद सकते हो लेकिन आपको लोगों की बुनियादी जरूरतों जैसे पानी की व्‍यवस्‍था करनी होगी। वैसे लोग जो रेप और हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं, मैं उनको इन बुनियादी जरूरतों के प्रति जागरूक करूंगी।

Mamta Banerjee सीएम रहेंगी या नहीं 3 अक्‍टूबर को हो जाएगा फैसला

भबानीपुर में उपचुनाव कराए जाने को लेकर प्रियंका ने कहा कि यह एक बलपूर्वक उठाया गया कदम है। एक समय था जब कहा जाता था कि कोविड-19 के समय आप चुनाव कैसे करा रहे हैं लेकिन अभी क्‍या कोविड नहीं है? सच्‍चाई यह है कि ममता बनर्जी सिर्फ अपना कुर्सी बचाना चाह रही हैं। उनके लिए सिर्फ कुर्सी मायने रखता है, इंसान नहीं।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के भबानीपुर विधानसभा क्षेत्र (Bhabanipur Assembly constituency) में उपचुनाव 30 सितंबर को होंगे और मतगणना 3 अक्टूबर को होगी। बंगाल की मुख्यमंत्री Mamata Banerjee के लिए राज्य का मुख्यमंत्री बने रहने के लिए यह चुनाव बहुत जारूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here