West Bengal Civic Poll Results: पश्चिम बंगाल में हुए निकाय चुनाव के बाद आज पश्चिम बंगाल के लिए बड़ा दिन है, 2 मार्च सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। बता दें कि पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग आज राज्य की 108 नगर निकायों के रिजल्ट घोषित करने वाला है। 27 फरवरी को निकाय चुनावों में 77 फीसद वोटिंग दर्ज की गई थीं। शुरुआती गिनती के बाद तृणमूल कांग्रेस आगे है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की तीन निकायों में बढ़त देखी जा रही है, जिसमें मेखलीगंज, रघुनाथपुर और मथभंगा निकाय शामिल हैं। वहीं बताया जा रहा है कि भाजपा और कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है, दोनों पार्टी मतगणना में तृणमूल से बहुत दूर हैं। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी ने अब तक 108 नगर निगमों में से 36 पर जीत हासिल की है। कांठी में टीएमसी ने 21 में से 18 वार्ड जीते वहीं बीजेपी ने दो पर जीत दर्ज की है।

West Bengal Civic Poll Results: 103 सीटों पर नहीं हुआ मतदान
नगर निकाय चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल में 12,000 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान कुल 2276 वार्डों में किया गया था। 103 सीटों पर मतदान नहीं हुआ क्योंकि सत्तारूढ़ तृणमूल ने इन सभी सीटों पर बिना किसी विरोध के ही जीत हासिल की। बता दें कि चुनावों के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC), BJP और वाम दलों के समर्थकों के बीच झड़प की खबरें भी आई थीं, तब BJP ने दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग की थी, BJP ने तृणमूल कांग्रेस पर निकाय चुनाव के दौरान हिंसा और फर्जी मतदान का आरोप लगाया था।
नगर निकाय चुनाव में कुल उम्मीदवार
8 हजार 160
टीएमसी के कुल उम्मीदवार
2 हजार 258
भाजपा के कुल उम्मीदवार
2 हजार 021
माकपा के कुल उम्मीदवार
1 हजार 588
कांग्रेस के कुल उम्मीदवार
965
निर्दलीय 843, बसपा 30, भाकपा 99, अन्य उम्मीदवार 158
संबंधित खबरें:
- UP Election 2022 Live Updates: पांचवें चरण के लिए मतदान संपन्न, 53.93 प्रतिशत हुई वोटिंग
- UP Election 2022: JP Nadda बोले- चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए अखिलेश यादव को नहीं है गरीबों से मतलब