सोशल मीडिया पर अक्सर अजब गजब वीडियो वायरल होते रहते हैं। आज कल शादियों का ट्रेंड चल रहा है मतलब इस अजब गजब वीडियो में शादियों का मजाकिया वीडियो खूब दिख रहा है। कभी दुल्हन स्टेज से गिर जाती है तो कभी दुल्हा दुल्हन की बजाए साली के गले में वरमाला पहना देता है और तो और दुल्हा अपनी होने वाली पत्नी को कम आस पास की लड़कियों को अधिक देख रहा होता है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर फिर एक गजब का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।
वीडियो देखने के बाद आप भी यही कहेंगे की भारत को गुटखा मुक्त पत्नियां ही कर सकती हैं। दरअसल शादी के मंडप में बैठी जैसे ही दुल्हन को पता चलता है कि पति गुटखा का रहा है। देखते ही वो आग-बबूला हो जाती है और दूल्हे को थप्पड़ मारकर गुटखा थूककर आने को कहती है। दुल्हा के इस अंदाज को लोग सोशल मीडिया पर सलाम कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि इस तरह की पत्नी हो तो नशा मुक्ति केंद्र की कोई जरूरत नहीं है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर official_niranjanm87 नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को अबतक 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो में दिख रहा है कि दुल्हा-दुल्हन बैठे हैं और दुल्हन काफी गुस्से में नजर आ रही है। उसकी वजह ये है कि दुल्हन को पता चलता है कि दूल्हा गुटखा खाकर मंडप में आया है तो दुल्हन आग बबूला हो जाती है और वो दूल्हे थप्पड़ मार मारकर गुटखा थूकने के लिए कहती है। इतना ही नहीं, पास बैठे एक शख्स को भी दुल्हन गुस्से में कई थप्पड़ जड़ देती है।
गुस्से में दुल्हन कहती है। सही बात है आदमी बुरी संगत से ही बुरा बनता है। इतना कहते ही वह अपने होने वाले पति को मार कर कहत है कि थूक गुटखा, बिचारा डरा हुआ आदमी आव देखा न ताव आस पास खड़े लोगों पर ही थूकन लगता है। वीडियो देखने के बाद गुटखा खाने वाला हर आदमी डरा हुआ है।
ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो के देखने के बाद तो किसी को भी ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए। गुटखा स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है और ये हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाता है।
यह भी पढ़ें:
वायरल वीडियो: बाल कटवा रहे बच्चे का गुस्सा देखकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे
वायरल वीडियो: पद्मावती के गाने ‘घूमर’ पर खूब घूमी मुलायम की बहू अपर्णा यादव