
Vice President Election 2022: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने यह फैसला लिया है कि उनकी पार्टी TMC इस बार के उपराष्ट्रपति चुनाव में भाग नहीं लेगी। वोटिंग प्रक्रिया से टीएमसी के दूर रहने पर पार्टी के सचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अंतिम समय में विरोधी दलों ने बिना परामर्श किए मार्गरेट अल्वा को उम्मीदवार बना दिया।
इस खबर के सामने आने के बाद उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा तृणमूल कांग्रेस के वोटिंग से दूर रहने का फैसला निराशाजनक है। मार्गरेट अल्वा ने कहा कि यह समय अहंकार या क्रोध का नहीं है। यह साहस, नेतृत्व और एकता का समय है। अल्वा ने कहा कि मेरा मानना है कि ममता विपक्ष के साथ खड़ी रहेंगी।

Vice President Election 2022: विपक्ष की ओर से जगदीप धनखड़ के खिलाफ खड़ी हैं मार्गरेट अल्वा
बता दें कि 2022 के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की ओर से मार्गरेट अल्वा को उम्मीदवार बनाया है। NCP अध्यक्ष शरद पवार ने हाल ही में मार्गरेट अल्वा के नाम का ऐलान किया था। मार्गरेट अल्वा कर्नाटक की रहने वाली हैं। वह गोवा, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं।
Vice President Election 2022: टीएमसी ने विपक्ष पर उठाए सवाल

टीएमसी की ओर से अभिषेक बनर्जी ने कहा, “मार्गरेट अल्वा और ममता बनर्जी के बीच अच्छे संबंध हैं, लेकिन देश का उपराष्ट्रपति चुनाव व्यक्तिगत समीकरणों के आधार पर नहीं होने वाला है। हमारे 85 फीसदी सांसदों ने फैसला किया कि हमें मतदान से बचना चाहिए”।
उन्होंने कहा कि अधिकांश सांसदों ने फैसला किया कि जिस तरह से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की ओर से अल्वा का चयन किया गया है वह लोकतांत्रिक और उचित नहीं है। बनर्जी ने कहा कि जगदीप धनखंड बंगाल के राज्यपाल रहते हुए राजनीतिक रूप से प्रेरित और पक्षपाती रहे हैं। हम वैसे भी एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन नहीं करेंगे।
Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त को होगी वोटिंग

राष्ट्रपति चुनाव के बाद अब देश में उपराष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र 22 जुलाई तक वापस ले सकेंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त को वोटिंग होगी। उसी दिन मतदान प्रक्रिया पूरा होने के बाद वोटों की गिनती भी हो जाएगी। उसी दिन चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे।
गौरतलब है कि देश के वर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। वेंकैया नायडू का कार्यकाल पूरा होने के चार दिन पहले यह साफ हो जाएगा कि देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा।
संबंधित खबरें:
CM Mamata Banerjee ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- ये बताएं मरने पर GST लगेगा क्या?