UP Election: अखिलेश के विजय रथ पर, केशव प्रसाद मौर्य का तंज, कहा- जनता ने विजय रथ को पराजित रथ में बदलने का मन बना लिया है

0
509
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (फोटो- एपीएन)

UP Election: अखिलेश यादव के विजय रथ पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य(Keshav Prasad Maurya) ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि जनता ने विजय रथ को पराजित रथ में बदलने का मन बना लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सपा एक समाजवादी नहीं परिवारवादी पार्टी है। बीजेपी नेता ने ट्वीट किया कि अखिलेश यादव जी की पार्टी समाजवादी नहीं परिवारवादी है! प्रदेश की जनता ने सपा के विजय रथ को पराजित रथ में बदलने का मन बना लिया है। सपा के समर्थन में निकल रहे गुंडों, अपराधियों व माफियाओं को देखकर जनता को भय लग रहा है।

अखिलेश ने निकाला है “समाजवादी विजय यात्रा”

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने मंगलवार को “समाजवादी विजय यात्रा” की शुरुआत की थी। अखिलेश ने ट्वीट किया था कि उप्र के हर निवासी और परिवार के सुख, चैन, कल्याण के लिए और नव उप्र के निर्माण और विकास के लिए… ‘समाजवादी रथ यात्रा’ को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाएं! हर एक उप्रवासी, सामाजिक कार्यकर्ता, सपा के समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और कार्यकर्ता से इसमें शामिल होने की अपील है।

शिवपाल यादव ने भी निकाला है “सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा”

उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ मैदान में आमने-सामने खड़े हैं। इसे मुलायम सिंह का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि पूरे सूबे में पिछड़ी जाति और खासकर यादवों को एक खूटें से बाधने के बावजूद वो अपने परिवार को नहीं बांध पाये। इसी का नतीजा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर से “समाजवादी विजय यात्रा” का आगाज किया है। वहीं उनके चाचा शिवपाल यादव ने भी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की “सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा” की शुरुआत कृष्ण की नगरी मथुरा से की है।

Navratri 2021: यूपी CM Yogi Adityanath समेत Shivraj Singh Chouhan ने नवरात्रि के आठवें दिन देशवासियों को दी शुभकामनाएं