BJP Election Dictionary: अगर आप भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रचंड समर्थक हैं या उसकी विचारधारा को पसंद करते हैं या पार्टी के कार्यकर्ता हैं तो ये खबर आपके लिए है। यहां हम आपको बीजेपी शीर्ष नेतृत्व द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ शब्दों के बारे में बताएंगे। जिसका इस्तेमाल ये नेता अक्सर अपनी चुनावी रैलियों या फिर जनसभाओं में करते हैं।
यूपी समेत पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर बीजेपी नेताओं ने जोर लगाना शुरू कर दिया है। ऐसे में उनके मुंह से नए -नए शब्द और उनकी फुल फॉर्म सुनने को मिल रही हैं। यहां हमने आपके लिए कुछ इसी तरह की फुलफॉर्म को लिस्ट किया है।
चुनाव को लेकर बीजेपी विपक्षी दलों पर हमलावर है। पार्टी विपक्षी पार्टियों को नए-नए नामों से संबोधित कर रही है। पार्टी अपने लिए और विपक्षियों के लिए किन शब्दों का इस्तेमाल कर रही इसकी लिस्ट हम आपको नीचे दे रहे हैं।
UP Election 2022: BJP Election Dictionary
यूपी में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी की LAB का मतलब बताया:
सपा की LAB का मतलब है- L- लूट, A- आतंकवाद और B- भ्रष्टाचार। बीजेपी के मुताबिक समाजवादी पार्टी 3 ‘P’ के आधार पर चलती है-
1- परिवारवाद
2- पक्षपात
3- पलायन
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि वह 3 ‘V’ के आधार पर चलती है-
1- विकास
2- व्यापार
3- सांस्कृतिक विरासत
बीजेपी के मुताबिक सपा के समय NIZAM का राज होता था-
N- नसीमुद्दीन
I- इमरान मसूद
ZA- आजम खान
M- मुख़्तार अंसारी
बीजेपी के अनुसार समाजवादी पार्टी की A, B, C, D ही उल्टी है:
सपा के A का मतलब है- अपराध और आतंक
B का मतलब है- भाई-भतीजावाद
C का मतलब है- करप्शन
D का मतलब है – दंगा
4 जनवरी 2022 को पीएम मोदा ने त्रिपुरा में कहा कि मैंने त्रिपुरा से HIRA का वादा किया।
‘HIRA’ का मतलब है-
H – Highways
I – Internet
R – Railways
A – Airways
नोट: समय-समय पर हम बीजेपी की इस चुनावी डिक्शनरी को अपडेट करते रहेंगे। इसके लिए आप हमारी वेबसाइट लगातार विजिट करें। आप हमें ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो कर सकते हैं।
संबंधित खबरें: