Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश कर दिया है। यह अमृतकाल का पहला बजट है। इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई है। आइए जानते हैं महिलाओं और बच्चों के लिए वित्त मंत्री सीतारमण के पिटारे से क्या निकला खास।
Union Budget 2023: महिलाओं के लिए नई योजना का ऐलान
महिलाओं के लिए वित्त मंत्री ने महिला बचत सम्मान योजना लॉन्च करने का भी ऐलान किया है। इसके तहत 7.5 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा। इस योजना के तहत महिलाएं दो साल दो लाख रुपये का निवेश कर सकेंगी। इस जमा पर टैक्स में छूट मिलेगी और 7.5 फीसदी का रिटर्न मिलेगा। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों (बुजुर्गों) के लिए 15 लाख तक की लिमिट को बढ़ाकर 30 लाख करने का ऐलान किया गया है।
बच्चों के लिए नई योजना का ऐलान
युवाओं के रोजगार और शिक्षा के लिए भी बड़ी घोषणा की गई है। युवाओं को शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट में बताया कि, 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। बच्चों के विकास पर जोर देते हुए वित्त मंत्री ने बजट में बताया कि बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा एकलव्य विद्यालयों के लिए 38,000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति होगी। उन्होंने रोजगार पर जोर देते हुए कहा कि भारत दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
जानें किस मंत्रालय को कितना मिला बजट ?
रक्षा मंत्रालय- 5.94 लाख करोड़ रुपये
सड़क परिवहन और राजमार्ग- 2.70 लाख करोड़ रुपये
रेल- 2.41 लाख करोड़ रुपये
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण- 2.06 लाख करोड़ रुपये
गृहमंत्रालय- 1.96 लाख करोड़ रुपये
रसायन और उर्वरक मंत्रालय- 1.78 लाख करोड़ रुपए
ग्रामीण विकास मंत्रालय- 1.60 लाख करोड़ रुपये
कृषि और किसान कल्याण- 1.25 लाख करोड़ रुपये
संचार- 1.23 लाख करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें:
Union Budget 2023: जानिए बजट में क्या हुआ सस्ता क्या हुआ महंगा
Union Budget 2023: आम आदमी को बड़ी राहत, 7 लाख रुपये की कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स