उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। सत्ता और कुर्सी की खींचतान भरी इस लड़ाई में 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण के 12 जिले समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाते हैं। बीजेपी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह की प्रतिष्ठा भी इस चरण में दांव पर लगी है। इस चरण में बसपा से 69,बीजेपी से 68,सपा से 61,कांग्रेस से 14 और 614 निर्दलीय प्रत्याशियों सहित कुल 826 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कुल 2.14 करोड़ मतदाता करेंगे। इन मतदाताओ में 1.10 करोड़ महिलाएं,1.31 करोड़ पुरुष और 1028 अन्य मतदाता शामिल हैं। चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा 4,98,573 मतदाता सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र में हैं। सबसे कम 2,72,294 मतदाता सिसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं। इस चरण में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 16,671 है। मतदान स्थलों कि संख्या 25,607 है। इस चरण में 18-19 वर्ष उम्र के मतदाताओं कि संख्या 4,10,117 है।

Rajnath Singhतीसरे चरण के मतदान के मद्देनजर सुरक्षित और निष्पक्ष मतदान के लिए 3123 डिजिटल कैमरे, 1411 वीडियो कैमरा लगाये गए हैं। 2200 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग करवाई जाएगी। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए 4609 माइक्रो आब्जर्वर, केन्द्रीय बलों की 837 कम्पनी, पुलिस बल के 9,119 सब-इंस्पेक्टर, 3,357 मुख्य आरक्षी, 58,789 आरक्षी और 58,025 होमगार्ड तैनात किये गए हैं। इसके साथ ही 1707 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 200 जोनल मजिस्ट्रेट और 271 स्टैटिक मजिस्ट्रेट पूरे दिन निगरानी करेंगे।इस चरण में सबसे अधिक 21 प्रत्याशी इटावा में किस्मत आजमा रहे हैं। जबकि सबसे कम तीन उम्मीदवार हैदरगढ (बाराबंकी) में हैं।

इस चरण में कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है। इन बड़े नामों में सपा नेता नरेश अग्रवाल के पुत्र नितिन अग्रवाल, लखनऊ मध्य से बसपा से भाजपा में शामिल हुए ब्रजेश पाठक, कांग्रेस से भाजपा में आयी रीता बहुगुणा जोशी और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव लखनऊ कैण्ट से। सपा नेता शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर से,कांग्रेस नेता पी एल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया बाराबंकी की जैदपुर सीट से शामिल हैं।

third phase votingतीसरे चरण की कुल 69 सीटों पर इससे पहले हुए चुनावों में सपा को 54,बसपा को 6,बीजेपी को 6 और एक सीट अन्य को मिली थी। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इस चरण में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में 105 महिलाएं हैं। 110 दागी उम्मीदवार हैं जबकि 250 करोडपति उम्मीदवार मैदान में हैं। दागी उम्मीदवारों में 82 ऐसे हैं जिनपर गंभीर अपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं।

इस चरण के दागी उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा बीजेपी के 21, बीएसपी के 21, समाजवादी पार्टी के 13, राष्ट्रीय लोकदल के 5, कांग्रेस के 5 वहीं 13 दागी निर्दलीय भी हैं। करोडपति उम्मीदवारों की संख्या 250 है। जिसमें बीएसपी के 56, बीजेपी के 61, सपा के 51, कांग्रेस के 7, रालोद के 13 उम्मीदवार करोड़पति हैं।  जबकि 225 निर्दलीय उम्मीदवारों में 24 उम्मीदवारों की संपत्ति 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

तीसरे चरण के चुनाव में शिक्षित उम्मीदवारों की संख्या भी बढ़ी है। इस चरण के चुनाव में पांचवीं या इससे कम पढ़े लिखे उम्मीदवारों की संख्या 79 है। इंटरमीडिएट तक के उम्मीदवारों की संख्या 294 है। 164 ग्रेजुएट, 84 ग्रेजुएट प्रोफेशनल, 158 पोस्ट ग्रेजुएट और 12 पीएचडी उपाधि धारक मैदान में हैं। भाजपा के 68 उम्मीदवारों में से 16 ग्रेजुएट, 14 ग्रेजुएट प्रोफेशनल और 24 पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार मैदान में हैं। सपा के 16 ग्रेजुएट, 12 ग्रेजुएट प्रोफेशनल और 15 पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार मैदान में हैं। बसपा के उम्मीदवारों में 20 ग्रेजुएट, 9 ग्रेजुएट प्रोफेशनल और 22 उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट हैं।

आज जारी मतदान के बाद कई दिग्गज नेताओं सहित प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हो जाएगी।  नतीजे 11 मार्च को आयेंगे। गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश में सात चरणों में चुनाव होने हैं जिसमे पहले और दूसरे दौर का मतदान पहले ही समाप्त हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here