Tejasvi Surya: राजस्थान के करौली जा रहे बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) को पुलिस ने रोक लिया है। तेजस्वी सूर्या की गिरफ्तारी से बीजेपी नेता गुस्साए हुए हैं और जमकर हंगामा कर रहे हैं। मालूम हो कि बीजेपी करौली में रैली निकालना चाहती है। पार्टी क्षेत्र में हुई हिंसा का विरोध कर रही है। इसी चलते तेजस्वी सूर्या पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राजस्थान पहुंचे हैं।दरअसल करौली में जहां सांप्रदायिक हिंसा हुई थी वहां बीजेपी न्याय यात्रा निकालना चाहती है। तेजस्वी सूर्या के साथ साथ राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद हैं।
Tejasvi Surya ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
तेजस्वी सूर्या ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान कोई अफगानिस्तान नहीं है, जहां कि हिंदुओं के साथ दोयम दर्जे के नागरिक का व्यवहार हो। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस आज के समय की मुस्लिम लीग है। तेजस्वी ने यहां तक कह दिया कि राजस्थान में जंगलराज जैसी स्थिति है।

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि मैं अशोक गहलोत को चुनौती देता हूं कि वे बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोक कर दिखाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार सूबे में समुदाय विशेष का तुष्टीकरण कर रही है।
राजस्थान के करौली में क्या हुआ था?
मालूम हो कि राजस्थान के करौली में एक रैली पर पथराव किए जाने के बाद से हिंसा भड़क गई थी। नारेबाजी करते हुए रैली निकाली जा रही थी। जिसके बाद रैली पर पथराव किया गया था। तनाव बढ़ने के बाद राजस्थान के कई हिस्सों में धारा-144 लागू कर दी गयी थी।
संबंधित खबरें…