Supreme Court:झारखंड पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण मामले पर सुप्रीम कोर्ट अब 4 मई को मामले की सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इसे सुनवाई के लिए तीन जजों की बेंच के पास सुनवाई के लिए भेज दिया था।
दरअसल झारखंड पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण को लेकर ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन AJSU के गिरिडीह से सांसद सीपी चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
याचिका में कहा गया है कि राज्य के OBC जातियों के साथ सरकार ज्यादती कर रही है, क्योंकि राज्य सरकार ने विधानसभा में अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा था कि ट्रिपल टेस्ट करवाकर OBC को आरक्षण दिया जाएगा, लेकिन उसमें देरी हो रही है।इसलिए राज्य सरकार बिना OBC आरक्षण के पंचायत चुनाव कराएगी।
Supreme Court: विधि व्यवस्था पर वीडियो कांफ्रेंसिंग की
पुलिस मुख्यालय से डीजीपी नीरज सिन्हा ने सभी जिलों के एसएसपी-एसपी, रेंज डीआइजी के साथ विधि व्यवस्था पर वीडियो कांफ्रेंसिंग की। वीडियो कांफ्रेंसिंग का मुख्य मुद्दा पंचायत चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखना था।
इसके लिए पूरे राज्य में 107 के तहत कार्रवाई, पूर्व के पंचायत चुनाव, लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान दर्ज कांडों का निष्पादन, वारंट-कुर्की को ले विशेष अभियान तेज करने के लिए सभी जिलों को निर्देश दिया गया है।राज्य में अवैध शराब और अवैध हथियार के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
संबंधित खबरें