Statue Of Equality: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हैदराबाद के दौरे पर हैं, जहां प्रधानमंत्री ने 216 फ़ीट ऊंची संत श्री रामानुजाचार्य की मूर्ति को राष्ट्र को समर्पित किया। बता दें कि यह प्रतिमा ‘पंचधातु’ से बनी है, जिसमें सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता का संयोजन है और यह प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची धातु की प्रतिमाओं में से एक है।
Statue Of Equality: कहा है संत श्री रामानुजाचार्य की प्रतिमा?
बता दें कि संत श्री रामानुजाचार्य की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ को करीब 1000 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित किया गया है। वैष्णव संत रामानुजाचार्य स्वामी के जन्म के 1001 साल पूरे हो चुके हैं। हैदराबाद में रामानुजाचार्य का भव्य मंदिर बनाया गया है। मंदिर में रामानुजाचार्य की दो मूर्तियां भी स्थापित की गई हैं।
पहली मूर्ति अष्टधातु की 216 फ़ीट ऊंची है, जो स्थापित की जा चुकी है, इसे Statue Of Equality का नाम दिया गया है। वहीं दूसरी प्रतिमा मंदिर के गर्भगृह में रखी गई है, जो 120 किलो सोने से बनी है। हैदराबाद से करीब 40 किमी दूर रामनगर में स्थित इस इस मंदिर में कई खूबियां हैं।
PM आज हैदराबाद में राज्य के पाटनचेरु में ICRISAT की 50वीं वर्षगांठ समारोह का शुभारंभ करने भी पहुंचे। प्रधानमंत्री ने इंटरनेशनल कॉर्प्स रिसर्च इंस्टीट्यूच फॉर सेमी एरिड ट्रॉपिक्स (ICRISAT)कैंपस का दौरा भी किया।
संबंधित खबरें: