Sonu Sood: अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के एक ट्वीट ने पंजाब की सियासत में बॉलीवुड के इस ‘विलेन’ की एंट्री को लेकर लगाए जा रहे कयासों का बाजार गर्म कर दिया है। दरअसल, आज अभिनेता सोनू सूद ने एक ट्वीट को रिट्वीट कर कहा, ‘ पंजाब अपना खोया हुआ सम्मान फिर से हासिल करेगा। ‘उड़ता पंजाब’ से ‘उठता पंजाब’ बनेगा। हर पंजाबी ऐसा करने के लिए पूरी कोशिश करेगा।
शेयर किया मजेदार कार्टून
बता दें कि यहां ‘उड़ता पंजाब’ का मतलब राज्य में नौजवानों में फैली नशे की समस्या है। अभिनेता ने जो ट्वीट रिट्वीट किया है उसमें शेयर किया गया कार्टून भी बेहद दिलचस्प है। कार्टून बनाने वाले ने दिखाया है कि कैसे कांग्रेस आपस में ही लड़ रही है। अकाली दल नेता पूछ रहे हैं कि पंजाब में AAP और सोनू सूद की कैसे एंट्री हो गयी? साथ ही साथ कार्टून में सोनू सूद को सुपरमैन की तरह दिखाया गया है। दिलचस्प बात ये है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी कार्टून में झाड़ू पर सवार हैं। कार्टून में बेरोजगारी और कृषि कानूनों के मुद्दे को भी दर्शाया गया है। बताया गया है कि सोनू सूद लोगों को बचाने आ गए हैं।
AAP पंजाब चुनाव में सोनू सूद को चेहरा बना सकती है
ये ट्वीट करनी वाली दलजीत कौर संधू हैं, जिन्होंने लिखा है, ‘पंजाब चुनाव में सोनू सूद की वाइल्ड कार्ड एंट्री, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त। काश सोनू सूद पंजाब के सीएम बनें। पंजाब को आपकी जरूरत है सर।’ मालूम हो कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने अभिनेता सोनू सूद को दिल्ली के सरकारी स्कूलों का एंबेसडर बनाया था। तब कयास जाने लगे थे कि आम आदमी पार्टी पंजाब चुनाव में सोनू सूद को चेहरा बना सकती है। हालांकि उस समय सोनू सूद ने अटकलों को खारिज कर दिया था।
आयकर विभाग की छापेमारी पर AAP ने दी थी तीखी प्रतिक्रिया
बाद में जब सोनू सूद से जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गयी तो आम आदमी पार्टी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि सोनू सूद को AAP से संपर्क रखने के चलते निशाना बनाया जा रहा है। उस समय सोनू सूद ने कहा था कि वे सभी दलों के साथ काम कर सकते हैं लेकिन इस नए ट्वीट के बाद सोनू ने साफ कर दिया है कि वे आगामी पंजाब चुनाव में AAP के साथ चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: TMC में नए-नए शामिल हुए Babul Supriyo सांसद पद से देंगे इस्तीफा, लोकसभा स्पीकर से मांगा समय