Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को सुलझाने वाली दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दरअसल, केस सुलझाने वाले 12 अधिकारियों को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा की धमकी के बाद स्पेशल सेल के अधिकारियों को सुरक्षा दी गई है। इनमें स्पेशल सीपी एचसीएस धालीवाल, डीसीपी राजीव रंजन, एसीपी ललित मोहन नेगी, मनीषी चंद्रा, हृदय भूषण, राहुल विक्रम वेद प्रकाश, इंस्पेक्टर विक्रम दहिया, विनोद कुमार, रविंद्र जोशी, निशांत दहिया और सुनील कुमार राजैन शामिल हैं।
Sidhu Moosewala Murder Case: क्या दी धमकी?
बता दें कि स्पेशल सीपी और दोनों डीसीपी को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, जबकि अन्य अधिकारियों के साथ 24 घंटे एक पीएसओ मौजूद रहेगा। बता दें कि पंजाब के गैंगस्टर हरविंदर रिंडा के सहयोगी लखबीर लांडा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अधिकारियों को धमकी दी। इसमें कहा गया कि मैं एक बात बता देता हूं कि सभी की फोटो हमारे पास है… अब देखते हैं कौन बचाता है। इसमें ये भी कहा गया है कि अगर स्पेशल सेल का कोई भी अधिकारी पंजाब में घुसने ने की कोशिश न करें।
यह भी पढ़ें: