सोशल मीडिया पोस्ट और बयानों को लेकर कई बार शिकायत आती रही है कि कथित हिंदुत्ववादियों की तरफ से गाली दी जा रही है। इस तरह के हमलों का शिकार RJD नेता Shivanand Tiwari भी हो गए हैं। उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि दिग्विजय सिंह द्वारा गाय को लेकर Savarkar की सोच को बताए जाने पर जब उन्होंने बयान दिया तो फोन कर उन्हें एक शख्स ने गाली दी।

शिवानंद तिवारी ने लिखा कि मेरे मोबाइल पर एक अपरिचित नम्बर से फ़ोन आया। जैसे मैंने उठाया उधर से बहुत अभद्र ढंग से पूछा गया कि तू कौन बोल रहा है! मुझे लगा उन्होंने ग़लत नम्बर लगा दिया है। जैसे मैंने अपना नाम बताया, उन्होंने मुझे मां-बहन की गाली देनी शुरू कर दी।
गाली देने वाले शख्स को Shivanand Tiwari ने दिया ये जवाब
Shivanand Tiwari ने गाली देने वाले शख्स को वाट्सएप पर लिखा कि पता नहीं आप कौन हैं। शायद आपको जानकारी नहीं होगी। मेरी उम्र 78 वर्ष है। आपने मेरी माँ को गाली दी। मेरी मां की मृत्यु को छतीस वर्ष हो गए हैं। उनको गाली दे कर आप समझ रहे होंगे कि आपने हिंदू धर्म की सेवा की है। मैंने क्या कहा ? कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बयान में गाय को लेकर सावरकर साहब की राय को उद्धृत किया था. उन्हीं की बात पर पत्रकार ने मेरी प्रतिक्रिया पूछी। इस सवाल पर सावरकर जी की राय सर्वविदित है। किताबो मे छपी हुई है।
गाय को वे एक उपयोगी जानवर मानते हैं। लेकिन उसको मां का दर्जा देने का वे विरोधी हैं। मैंने इस बात के साथ सहमति जताई। सावरकर कहते हैं कि एक जानवर को मां का दर्जा देना मनुष्य जाति का अपमान है। किसी को गाली देना मैं असभ्यता की निशानी मानता हूँ। लेकिन इस सवाल पर आप गाली का प्रयोग करने के लिए व्याकुल ही हैं तो उसका लक्ष्य तो सावरकर साहब को होना चाहिए, मैं नहीं। जिस तरह आप या आप जैसे लोग ज़हर उगल रहे हैं, नफ़रत और घृणा फैला रहे हैं इससे देश की संस्कृति को गंभीर नुक़सान पहुँच रहा है।
- RJD नेता Shivanand Tiwari ने की Tejashwi Yadav और उनकी पत्नी से मुलाकात, मुंह दिखाई में बहू को यह दिया तोहफा
- Shivanand Tiwari का तंज- Bihar की आधी आबादी गरीब, पटना में बिक रही 28 हजार रुपये प्रति किलो वाली मिठाई
- Shivanand Tiwari का Nitish Kumar पर निशाना, कहा- सत्ता का मद शराब और अफीम के मद से बढ़कर