Share Market: कारोबार के पहले दिन बीएसई सेंसेक्स 364 अंक गिरकर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 116 अंक टूटा। मालूम हो कि कारोबार की शुरुआत से ही बाजार हिचकोले खा रहा था। दरअसल रेपो रेट में हुए बदलाव का असर भी शेयर मार्केट में नजर आया।

Share Market: इन शेयर्स ने किया ठीकठाक बिजनेस

आज बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयर्स में पावरग्रिड, इंफी, एचसीएल टेक, मारुति, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी आदि ने ठीकठाक प्रदर्शन किया। वहीं एनटीपीसी, एशियन पेंट, कोटक, टाइटन और एसबीआई आदि बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए।
संबंधित खबरें
- कारोबार के पहले दिन बाजार में भारी गिरावट, BSE Sensex 658 अंक नीचे, NIFTY अंक 177 लुढ़का
- BSE SENSEX में 33 अंकों की मजबूती, NIFTY में 4 अंकों के उछाल के साथ मार्केट बंद