Share Market: BSE SENSEX में 33 अंकों की मजबूती, NIFTY में 4 अंकों के उछाल के साथ मार्केट बंद

Share Market: कारोबार में आज टेकम, आईटीसी, टीसीएस के शेयर्स में तेजी देखने को मिली। इसके अलावा एचसीएल, इंफी, एसबीआई और मारुति के शेयर भी आगे रहे।

0
400
Chitra Ramkrishna
Chitra Ramkrishna in CO loacion case

Share Market: शेयर कारोबार गुरुवार को ठीकठाक रहा।बीएसई सेंसेक्‍स 33 अंकों पर आकर बंद हुआ वहीं निफ्टी 4 अंक ऊपर आकर बंद हुआ। दिनभर कई शेयर में उठापटक का माहौल रहा। सुबह तक सनफार्मा और पावरग्रिड के शेयरों में तेजी दिखी, लेकिन कारोबार बंद होते-होते इनके शेयर गिर गए।

Share Market
Share Market

Share Market: टेकम, आईटीसी, टीसीएस में दिखी तेजी

कारोबार में आज टेकम, आईटीसी, टीसीएस के शेयर्स में तेजी देखने को मिली। इसके अलावा एचसीएल, इंफी, एसबीआई और मारुति के शेयर भी आगे रहे। आज जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गई उनमें रिलायंस, एक्सिस, टाइटन, नेस्‍ले, बजाज आदि के शेयर रहे।

संबंधित खबरें