Share Market: शेयर कारोबार गुरुवार को ठीकठाक रहा।बीएसई सेंसेक्स 33 अंकों पर आकर बंद हुआ वहीं निफ्टी 4 अंक ऊपर आकर बंद हुआ। दिनभर कई शेयर में उठापटक का माहौल रहा। सुबह तक सनफार्मा और पावरग्रिड के शेयरों में तेजी दिखी, लेकिन कारोबार बंद होते-होते इनके शेयर गिर गए।

Share Market: टेकम, आईटीसी, टीसीएस में दिखी तेजी
कारोबार में आज टेकम, आईटीसी, टीसीएस के शेयर्स में तेजी देखने को मिली। इसके अलावा एचसीएल, इंफी, एसबीआई और मारुति के शेयर भी आगे रहे। आज जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गई उनमें रिलायंस, एक्सिस, टाइटन, नेस्ले, बजाज आदि के शेयर रहे।
संबंधित खबरें
- BSE Sensex 342 अंकों की तेजी, NIFTY 117 अंक की मजबूती के साथ कर रहा ट्रेड
- BSE Sensex 54 अंक नीचे, NIFTY17 अंकों की मजबूती पर कर रहा ट्रेड