छठ पूजा (Chhath Puja) के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्थित यमुना (Yamuna) की जो तस्वीर सामने आई है, उससे अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अगुवाई वाली सरकार सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। यमुना की बिगड़ती सुंदरता को देखते हुए आम आदमी पार्टी विपक्ष के निशाने पर है। नदी में तैर रहे झाग को दबाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने जहरीले झागों पर पानी का छिड़काव किया।
NINJA Technique
यह तस्वीर सामने आते ही केजरीवाल को फिर कांग्रेस पार्टी ने घेर लिया। इसको लेकर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने एक ट्वीट में लिखा, “केजरीवाल की नई निंजा तकनीक।” इसके अलावा शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने तंज कसते हुए लिखा, “विकल्प के तौर पर पंखे भी आजमा सकते हैं, या गो फोम गो का जाप कर सकते हैं। अगर यह स्थिति गंभीर रूप से जहरीली स्थिति नहीं होती तो यह मजाकिया होता।”
श्रीनिवास का ट्वीट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर #ScientistKejriwal ट्रेंड होने लगा। यहां पर केजरीवाल के खिलाफ खूब मीम्स शेयर होने लगे।
देखें मीम्स
पर्दे के पीछे
काफी समानता है
छिड़काव के कुछ समय बाद
जहरीले झाग को हटाते हुए
बता दें कि छठ महापर्व को देखते हुए यमुना नदी का पानी जहरीले स्तर पर है। पानी में अमोनिया की मात्रा इनती अधिक बढ़ गई है कि झाग ही झाग नजर आ रहे हैं। ऐसे में लोग दिल्ली सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वहीं इस स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने नदीं में आए झागों पर पानी छिड़काव कराया, जिससे झाग खत्म किये जा सके। इसके अलावा नदी में जहरीले झाग को घाट की ओर आने से रोकने के लिए बैरिकेड्स भी लगाए जा गये हैं।
जाहिर है छठ पूजा के पहले दिन यमुना नदी से ऐसी तस्वीरें सामने आईं थी जिसमें जहरीले झाग में छठ व्रती पूजा करती और स्नान करती हुईं दिख रही थी। इसके ट्विटर पर वायरल होते ही सभी पार्टियां केजरीवाल पर हमलावर हो गई हैं।
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: Akhilesh Yadav से गठबंधन को लेकर चाचा शिवपाल ने रखी शर्त, कहा- हम तैयार हैं अगर…
Chhath Mahaparv की हुई शुरुआत, Yamuna के जहरीले पानी में डुबकी लगा रहे हैं व्रतधारी, देखें तस्वीरें