Rahul Gandhi ने पीएम मोदी के साथ-साथ कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर साधा निशाना, कहा-सच्चाई छुपाते हैं इसलिए…

0
189
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सच छुपाते हैं, इसलिए हर रोज धोखा देते हैं! प्रश्न वही है। अडानी कंपनियों में 20,000 करोड़ का बेनामी पैसा किसका है? दरअसल अडानी के मामले में राहुल सवाल उठाते रहते हैं। अडानी को लेकर राहुल ने एक बार फिर से मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं गुलाम नबी आजाद, सिंधिया, किरण रेड्डी, हिमंत बिस्वा सरमा और अनिल एंटनी पर भी निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें अडानी (ADANI) के ‘ए’ अक्षर के साथ गुलाम (नबी आजाद), बी अक्षर के साथ सिंधिया (ज्योतिरादित्य), ‘ए’ के साथ किरण (रेड्डी), ‘एन’ के साथ हिमंत (बिस्व सरमा) और ‘आई’ के साथ अनिल (एंटनी) लिखा गया है।

मंगलवार को राहुल गांधी ने अडानी की कंपनियों में पैसों के लेन-देन का सवाल फिर उठाया। उन्होंने पत्रकारों से कहा था कि जो बीजेपी कहती है आप उससे क्यों पूछते हैं। सवाल सिर्फ इतना है कि अडानी की शेल कंपनियों में लगा 20 हजार करोड़ किसका है?

इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा था कि अडानी की 20 हजार करोड़ की शेल कंपनियों में किसका बेनामी पैसा है। प्रधानमंत्री चुप हैं, कोई जवाब नहीं! 2000 km2 जमीन हड़प चुका है चीन, देशों के नाम भी बदल रहे, चुप हैं प्रधानमंत्री, कोई जवाब नहीं! प्रधानमंत्री जी, इतना डर क्यों? एक दिन पहले उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, “प्रधानमंत्री जी, बहुत दिन हो गए आपसे सवाल पूछे!” मुझे अभी तक आपका जवाब नहीं मिला है, इसलिए कृपया दोबारा दोहराएं। 20,000 करोड़ किसका है? LIC, SBI, EPFO में जमा पैसा अडानी को क्यों दिया जा रहा है? देश को अपने और अदन के रिश्ते की सच्चाई बताओ!

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here