Rahul Gandhi ED Enquiry: तीन दिन तक लगातार ईडी दफ्तर के चक्कर काटने के बाद राहुल गांधी ने मांगा समय, कहा- शुक्रवार को नहीं सोमवार को हो पूछताछ

ED ने अब शुक्रवार को फिर राहुल को पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन राहुल ने पूछताछ को पोस्टपोन करने की अपील की है। राहुल ने सोमवार को पूछताछ का दिन रखने की अपील की है।

0
235
Rahul Gandhi ED Enquiry
Rahul Gandhi ED Enquiry: तीन दिन तक लगातार ईडी दफ्तर के चक्कर काटने के बाद राहुल गांधी ने मांगा समय, कहा- शुक्रवार को नहीं सोमवार को हो पूछताछ

Rahul Gandhi ED Enquiry: नेशनल हेराल्ड केस में फंसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुसीबते थमने का नाम नहीं ले रही है। तीन दिन से लगातार राहुल गांधी ईडी की पूछताछ का जवाब दे रहे हैं। ED ने अब शुक्रवार को फिर राहुल को पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन राहुल ने पूछताछ को पोस्टपोन करने की अपील की है।

राहुल ने सोमवार को पूछताछ का दिन रखने की अपील की है। हालांकि ये अभी तक साफ नहीं हुआ है कि राहुल गांधी किन कारणों से ऐसा करना चाहते हैं। इस संबंध में राहुल गांधी की तरफ से ईडी को ये बात बता दी गई है। जिसका फैसला कुछ ही देर में आ जाएगा।

Rahul Gandhi ED Enquiry: तीन दिन तक लगातार ईडी दफ्तर के चक्कर काटने के बाद राहुल गांधी ने मांगा समय, कहा- शुक्रवार को नहीं सोमवार को हो पूछताछ
Rahul Gandhi ED Enquiry

Rahul Gandhi ED Enquiry: ईडी ने कई सवालों के मांगे जवाब

कांग्रेस नेता से तीन दिन तक की गई इस पूछताछ में ईडी ने कई तरह के सवाल किए हैं। इन सवालों की बात करें तो ईडी ने कांग्रेस नेता राहुल से कोलकाता की उस Dotex कंपनी को लेकर भी कई सवाल किए हैं। उस कंपनी को लेकर कहा जा रहा है कि उसने साल 2010 में यंग इंडिया को एक करोड़ रुपये का लोन दिया था। इस पर भाजपा ने आरोप लगाया है कि ये लोन यंग इंडिया ने कभी चुकाया ही नहीं।

Rahul Gandhi ED Enquiry: तीन दिन तक लगातार ईडी दफ्तर के चक्कर काटने के बाद राहुल गांधी ने मांगा समय, कहा- शुक्रवार को नहीं सोमवार को हो पूछताछ
Rahul Gandhi ED Enquiry: Congress Protest

खबर ये भी है कि इस कंपनी को लेकर जो भी सवाल ईडी कर रही है राहुल के पास उसके सही जवाब नहीं हैं। कई और सवालों के जवाब भी वो बार- बार या तो बदल रहे या कोई सटीक जवाब नहीं दे पा रहे हैं। यही कारण है कि पूछताछ में काफी अधिक समय लग रहा है।

ED उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं हैं और उनके पास सवालों की लंबी लिस्ट तैयार है। ED मंगलवार को ही अपनी पूछताछ को खत्म करना चाहती थी, लेकिन कई सवालों के जवाब अभी मिले नहीं हैं। बता दें कि इस मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हुए हैं।

कांग्रेस के तमाम नेता इस पूछताछ का विरोध कर रहे हैं। बुधवार को राहुल गांधी से ईडी ने 18 घंटों तक पूछताछ की थी। इस दौरान सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया था। ये प्रर्दशन देखते ही देखते उग्र हो गया था जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस को कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना पड़ा था। इससे स्पष्ट है कि पूछताछ का दौर जितना लंबा होगा प्रर्दशन भी उतना ही लंबा चलेगा।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here