Congress नेता Rahul Gandhi मंगलवार को Journalists के सवाल पर नाराज हो गए। उन्होंने गुस्से में कहा कि सरकार की दलाली मत करो। मंगलवार को पत्रकार उनके द्वारा किए गए एक ट्वीट को लेकर सवाल पूछ रहे थे। जिसपर उन्होंने गुस्से में कहा कि सरकार की दलाली मत करो। इस बीच अन्य नेता नारे लगाने लगे। इस दौरान उनके साथ शिवसेना नेता संजय राउत सहित कई अन्य नेता भी मौजूद थे।
Rahul Gandhi ने ट्वीट में क्या कहा था?
कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया था कि 2014 से पहले ‘लिंचिंग’ शब्द सुनने में भी नहीं आता था। Before 2014, the word ‘lynching’ was practically unheard of.
राहुल ने टेनी पर बोला हमला

Rahul Gandhi ने कहा कि हमने बार-बार कहा है कि एक मंत्री के बेटे ने किसानों को जीप के नीचे कुचला है, रिपोर्ट आई है कि ये एक साजिश है, प्रधानमंत्री उस मंत्री के बारे में कुछ नहीं करते हैं। हम इस व्यक्ति को जेल में डाल कर दिखाएंगे, छोड़ेंगे नहीं।
हिंदू और हिंदुत्ववादी के मुद्दे पर भी Rahul Gandhi रहे हैं हमलावर
हाल के दिनों में राहुल गांधी लगातार आक्रामक रहे हैं। हाल ही में जयपुर की रैली में उन्होंने कहा था कि ये देश हिंदूओं का देश है हिंदुत्ववादियों का नहीं है और आज इस देश में महंगाई, दर्द, दुख है तो ये काम हिंदुत्ववादियों ने किया है। हिंदुत्ववादियों को किसी भी हालत में सत्ता चाहिए।
- Congress Rally in Jaipur: जयपुर में राहुल गांधी ने कहा- मैं हिंदू हूं मगर हिंदुत्ववादी नहीं हूं
- All 3 farm Law Repealed: राहुल गांधी ने कहा- अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो!
- प्रशांत किशोर बोले- “दशकों” तक सत्ता से कहीं नहीं जाने वाली BJP, राहुल गांधी को PM मोदी की ताकत का एहसास नहीं