Rahul Gandhi: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री की Daily To-Do List शेयर की है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए हुए पांच Daily To-Do List के बारे में लिखते हुए हैशटैग में रोज सुबह की बात भी लिखी।
Rahul Gandhi ने ट्वीट कर लिखा
1- पेट्रोल-डीजल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊं
2- लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊं
3- युवा को रोजगार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं
4- आज किस सरकारी कंपनी को बेचूं
5- किसानों को और लाचार कैसे करूं
हैशटैग में रोज सुबह की बात

पेट्रोल-डीजल रेट
बता दें कि भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर दिन तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 9 दिन की बात करें तो आज बुधवार को 8वीं बार पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट हो रही है इसके बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के हिसाब से ही भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में उतार चढ़ाव देखा जाता है।

राजधानी दिल्ली की बात करें तो मंगलवार को भी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के रेट में इजाफा देखा गया था। वहीं आज फिर पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल का रेट आज 101.01 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है।
संबंधित खबरें:
- Petrol Diesel Price: फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल; दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 के पार, जानें आज के भाव
- Petrol Diesel Price Today: International Market में कच्चे तेल के दाम में उछाल, भारत के इन महानगरों में कितने में मिल रहा है पेट्रोल-डीजल?