केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने क्यूरा वेबसाइट पर एक यूजर को जवाब देते हुए कहा कि बुलेट ट्रेन शुरू करना भारत की विकास परियोजनाओं का ही हिस्सा है।

Quora users Asked question from Piyush Goyal On the bullet train and he replied

दरअसल, ‘Quora’ पर एक शख्स ने देश में बुलेट ट्रेन की जरूरत को लेकर सवाल पूछा था। और उम्मीद की थी की कोई इसके बारे में उसकों जवाब देगा लेकिन, उस वक्त यूजर हैरान रह गया, जब उसे जवाब किसी अन्य यूजर ने नहीं बल्कि देश के रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिया।

Quora users Asked question from Piyush Goyal On the bullet train and he replied

यूजर ने सवाल पूछा था, ‘ क्या भारत को असल में बुलेट ट्रेन की जरूरत है?’ यूजर का इशारा सीधे तौर पर मुंबई-अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित बुलेट प्रॉजेक्ट की ओर था। सितंबर में इस प्रॉजेक्ट का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने किया था

Quora users Asked question from Piyush Goyal On the bullet train and he replied

Quora users Asked question from Piyush Goyal On the bullet train and he replied

 

Quora users Asked question from Piyush Goyal On the bullet train and he replied

इसके जवाब में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा, कि  ‘भारत तेजी से बढ़ती हुई इकॉनमी है, जिसमें विकास की बहुत जरूरत हैं। भारत के विकास की योजना में सबसे बड़ी जरूरत रेलवे के नेटवर्क को अपग्रेड करने की है। इसमें हाई स्पीड रेल कॉरिडोर्स का विकास भी शामिल है। मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रॉजेक्ट एनडीए सरकार की विजनरी परियोजना है। जिससे रेल सेवा में सुरक्षा, गति और सेवा के नए मानक स्थापित होंगे। इसके अलावा इससे भारतीय रेलवे दुनिया में स्केल, स्पीड और स्किल के मामले में इंटरनेशनल लीडर हो सकेगा।’यही नहीं रेल मंत्री ने अपने जवाब के समर्थन में कई इन्फोग्रैफ शेयर कर बुलेट परियोजना की उपयोगिता के बारे में बताया। रेल मंत्री का यह जवाब क्योरा पर वायरल हो रहा है। अब तक 33,000 से अधिक लोग इसे देख चुके हैं।

Quora users Asked question from Piyush Goyal On the bullet train and he replied

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here