Punjab News: पंजाब के बठिंडा के बस स्टैंड से देर रात आग लगने की खबर सामने आई है। जानकारी अनुसार बठिंडा के बस स्टैंड में भीषण आग लग गई, जिस वजह से 3 बसें पूरी तरह जल गईं। वहीं कहा जा रहा है कि आग लगने से एक बस कंडक्टर की मौत हो गई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें बसें आग की लपटों में घिरी नजर आ रही हैं।
पहले एक बस में आग लगी और देखते ही देखते यह तीन बसों में फैल गई। लोग काफी दूर खड़े होकर मोबाइल पर उसका वीडियो शूट कर रहे हैं। आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत आग पर काबू पाया गया। हालांकि अभी यह पता नहीं लग पाया है कि आग कैसे लगी। पुलिस द्वारा कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Punjab News: बसों में आग लगना हो सकती है साजिश
जानकारी अनुसार आग रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर लगी थी। पुलिस की आरंभिक जांच में ये सामने आया है कि दो बसें जैसे ही स्टैंड पर आकर रूकी तो तुरंत आग लग गई। बस में जिस समय आग लगी तब कंडक्टर बस में बैठा था जिससे उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि तीन बसों में अचानक से आग लगना साजिश भी हो सकती है।

पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और इस बात की भी तहकीकात की जा रही है। बता दें कि इससे पहले 20 अप्रैल को पंजाब के लुधियाना में आगजनी का दर्दनाक हादसा सामने आया था। एक झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के पांच बच्चों समेत 7 सदस्य जिंदा जल गए थे।

संबंधित खबरें:
- Gurugram Fire Break Out: मानेसर में कचरे के ढेर में लगी भयानक आग, एक महिला समेत दो बच्चों के शव बरामद, कई लोगों के…
- Delhi Fire: कीर्ति नगर के फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, मौके पर 15 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद