प्रधानमंत्री Narendra Modi ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 36,230 करोड़ की लागत से बनने वाले यूपी के सबसे लंबे Ganga Expressway का शिलान्यास किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि संयोग से कल ही पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह का बलिदान दिवस है।
भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीरों का हम सब पर कर्ज है, जो हम कभी नहीं चुका सकते। ये कर्ज हम कभी चुका नहीं सकते लेकिन देश के विकास के लिए दिन-रात लगाकर उस भारत का निर्माण कर उन लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।
शाहजहांपुर के स्थानीय भाषा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इहां आप लोगन का आशीर्वाद हौ कि ई माटी के माथे पर लगले क सौभाग्य मिलल। इत्तो ही नाहीं अनुशासन और वफादारी क संकल्प निभावे वाले स्काउट गाइड के जनक की इ धरती को हम प्रणाम करत हई। पूरे यूपी में कभी इतना काम नहीं होता था। अकेले शाहजहांपुर में 50 हजार लोगों को पक्के मकान मिले हैं। जिन लोगों को अभी तक मकान नहीं मिल सका है, उन्हें जल्दी घर मिले इसके लिए भी मोदी-योगी दिन-रात काम करते हैं।
आज यूपी के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे पर काम शुरू हो रहा है। रामचरित मानस में कहा गया है कि मां गंगा सारे मंगलों की, सारी उन्नति-प्रगति की स्रोत हैं। मां गंगा सारे सुख देती हैं, और सारी पीड़ा हर लेती हैं। ऐसे ही गंगा एक्सप्रेसवे भी यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगाऐसे ही गंगा एक्सप्रेसवे भी यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार श्रमिक सम्मान प्राप्त कर रहा है किसान सम्मान प्राप्त कर रहा है। इतने बड़े यूपी को चलाने के लिए जिस दम-खम की जरूरत है, जितने दमदार काम की जरूरत है, डबल इंजन की सरकार वो करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एक से दूसरे शहर में जाने के लिए अब आपको उतना समय नहीं लगेगा जितना समय पहले लगता था। आपका समय ट्रैफिक जाम में बर्बाद नहीं होगा। अब आप समय का बेहतर इस्तेमाल कर पाएंगे।
पीएम ने कहा कि किसान हो या नौजवान हर किसी के लिए अनंत संभावनाओं का ये एक्सप्रेसवे है। पहले जनता के पैसे का क्या-क्या इस्तेमाल हुआ है, ये आपने देखा है। लेकिन आज उत्तर प्रदेश के पैसे को यूपी के विकास में लगाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा हम सबका सौभाग्य है कि शाहजहांपुर की धरती रामप्रसाद बिसमिल्ल से लेकर परमवीर चक्र विजेता की भी धरती है। उन्होंने कहा कि ये गंगा एक्सप्रेसवे जहां प्रदेश के कई जनपदों को आपस में जोड़ेगा, वहीं ये एक्सप्रेसवे दिलों को भी जोड़ने का काम करेगा।
यहां साल 2014 से पहले जो नारे लगते थे, घोषणाएं होती थीं वह चुनाव तक सीमित रहती थी लेकिन 2014 के बाद अब जोड़ने का काम हो रहा है। आजादी के बाद जिन मुद्दों से दूरी बनाई गई उन सबको महत्व देने का काम पीएम मोदी ने किया है। यह हम सब के लिए महत्वपूर्ण क्षण है।
1947 से 2014 तक यूपी के अंदर डेढ़ एक्सप्रेसवे बना था लेकिन उससे बाद तक छह एक्सप्रेसवे बन रहे हैं। आज यूपी की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: