PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘हर घर जल’ योजना के तहत पानी और स्वच्छता और केंद्रीय बजट 2022-23 के सकारात्मक प्रभाव पर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारी सरकार की नीति और एक्शन इसका मूलभूत प्रेरणा सूत्र है। पीएम ने कहा कि इस बजट में सरकार द्वारा, सैचुरेशन के इस बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक स्पष्ट रोडमैप दिया गया है। बजट में PM आवास योजना, ग्रामीण सड़क योजना, जल जीवन मिशन, नॉर्थ ईस्ट की कनेक्टिविटी, गांवों की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी, ऐसी हर योजना के लिए ज़रूरी प्रावधान किया गया है।
PM Narendra Modi: महिला शक्ति है ग्रामीण अर्थव्यवस्था का बड़ा आधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांवों की डिजिटल कनेक्टिविटी पर भी बात की है। उन्होंने कहा कि गांवों की डिजिटल कनेक्टिविटी अब एक आकांक्षा भर नहीं है, बल्कि आज की ज़रूरत है। ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से गांवों में सुविधाएं ही नहीं मिलेंगी, बल्कि ये गांवों में स्किल्ड युवाओं का एक बड़ा पूल तैयार करने में भी मदद करेगा।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था का एक बड़ा आधार हमारी महिला शक्ति है। वित्तीय समावेशन ने परिवारों में महिलाओं के आर्थिक फ़ैसलों में अधिक भागीदारी सुनिश्चित की है। स्वयं सहायता समूह के जरिए महिलाओं की भागीदारी को और विस्तार देने की ज़रूरत है।
जल जीवन मिशन के तहत 4 करोड़ कनेक्शन स्थापित करने का लक्ष्य
पीएम ने वर्चु्अल संवाद के दौरान कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हमने लगभग 4 करोड़ कनेक्शन स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आपको अपनी ताकत बढ़ानी होगी। मैं सभी राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं कि वे जो पाइपलाइन बिछाई जा रही हैं और जो पानी की आपूर्ति की जा रही है, उस पर भी ध्यान दें।
उन्होंने कहा कि गांवों के लिए, घरों और भूमि का उचित सीमांकन आवश्यक है। स्वामीत्व योजना इसकी सुविधा प्रदान कर रही है। इसके तहत अब तक 40 लाख से अधिक प्रॉपर्टी कार्ड जारी किए जा चुके हैं। भूमि अभिलेखों के पंजीकरण के लिए एक राष्ट्रीय प्रणाली और एक विशिष्ट भूमि पहचान पिन एक प्रमुख सुविधा होगी।
संबंधित खबरें…
- Russia और Ukraine के हालात पर बोले PM Narendra Modi- दुनिया में मची हुई है उथल-पुथल इसलिए भारत का ताकतवर होना है जरूरी
- Bahraich में बोले PM Narendra Modi- इस बार हम लगाएंगे ‘जीत का चौका’, ‘परिवारवादियों’ की होगी हार
- PM Narendra Modi वेबिनार को कर रहे हैं संबोधित, शिक्षा के क्षेत्र पर बजट 2022 के प्रभाव को लेकर हो रही है चर्चा