P Chidambaram बोले- मुसलमानों के बाद, ईसाई हिंदुत्व ब्रिगेड का नया निशाना

0
336
P Chidambaram,Goa Election 2022
P Chidambaram

P Chidambaram: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने बुधवार को मिशनरीज ऑफ चैरिटी के लिए एफसीआरए रजिस्ट्रेशन को रिन्यू करने से सरकार के इनकार का हवाला देते हुए दावा किया कि मुसलमानों के बाद, ईसाई हिंदुत्व ब्रिगेड का नया निशाना हैं। चिदंबरम, जिन्हें गोवा के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गयी है, ने यह भी दावा किया कि मुख्यधारा के मीडिया ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी से संबंधित गृह मंत्रालय की कार्रवाई को कवर नहीं किया। चिदंबरम ने मीडिया के इस रवैये को “दुखद और शर्मनाक” करार दिया।

P Chidambaram ने ट्वीट कर साधा निशाना

P. Chidambaram

चिदंबरम ने ट्विटर पर लिखा, ‘ मिशनरीज ऑफ चैरिटी का रजिस्ट्रेशन रिन्यू न किया जाना सीधे तौर पर गैर-सरकारी संगठनों पर हमला है जो भारत के गरीब लोगों की सेवा कर रहे हैं।’ चिदंबरम ने कहा, ” मिशनरीज ऑफ चैरिटी के मामले में, यह ईसाई धर्मार्थ कार्यों के प्रति पूर्वाग्रह को दिखाता है। मुसलमानों के बाद, ईसाई हिंदुत्व ब्रिगेड का नया निशाना हैं।”

charity

मालूम हो कि गोवा विधानसभा चुनावों में लगातार दो हार के बाद, कांग्रेस अगले साल की शुरूआत में राज्य के चुनावों में वापसी की उम्मीद कर रही है।

संबंधित खबरें…

Congress 137th Foundation Day: बनता बिगड़ता रहा है Congress का इतिहास, जानें कैसे काम करता है कांग्रेस पार्टी का संगठन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here