Omicron virus: दुनिया भर में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर दहशत का माहौल है। भारत में सरकार की तरफ से लोगों को सतर्क रहने की अपी ल की गयी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री से विदेश से आने वाले विमानों को बंद करने की अपील की है।
उन्होंने ट्वीट किया है कि कई देशों ने ऑमिक्रान प्रभावित देशों से आने वाली उड़ानें बंद कर दी हैं। हम देरी क्यों कर रहे हैं? पहली वेव में भी हमने विदेशी उड़ानें रोकने में देरी कर दी थी। अधिकतर विदेशी उड़ानें दिल्ली में आती हैं, दिल्ली (Delhi) सबसे ज़्यादा प्रभावित होती है। PM साहिब कृपया उड़ानें तुरंत बंद करें।
सरकार ने जारी किया है Guidelines
विदेश की यात्रा से लौटे यात्रियों को यात्रा से पहले 1 दिसंबर को Air Suvidha Portal पर RT-PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट जमा करनी होगी।
Air Suvidha Portal पर 14 दिन का यात्रा विवरण भी बताना होगा।
खतरे वाले देशों से भारत आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही कोरोना जांच होगी। जब तक जांच की रिपोर्ट नहीं आ जाती है यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही रहना होगा।
संक्रमित देशों से आने वाले यात्रियों की अगर रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उन्हें 7 दिन तक घर पर या फिर जहां पर वे ठहरे हैं वहां पर क्वारंनीट रहना होगा। 8वें दिन फिर जांच होगी अगर रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो अगले 7 दिन तक खुद की निगरानी करनी होगी।
अन्य देशों से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर निकलने की इजाजत तो होगी पर उन्हें खुद की निगरानी करनी होगी। लक्षण दिखने पर सूचना प्रशासन को देनी होगी। इन देशों से आने वाले 5 फीसदी यात्रियो की जांच एयरपोर्ट पर कराई जाएगी। पॉजिटिव मिलने पर उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे।
संक्रमित देशों और अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए जल्दी SOP जारी की जाएगी।