Nupur Sharma को Supreme Court से मिली बड़ी राहत, अब नहीं होगी कोई गिरफ्तारी

कोर्ट में नूपुर शर्मा के वकील की ओर से कहा गया कि कोलकाता पुलिस ने FIR दर्ज कर लुक आउट नोटिस जारी किया है। पुलिस नूपुर को गिरफ्तार करना चाहती है, जबकि उनकी जान को बड़ा खतरा है। इस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए नूपुर की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है।

0
324
Nupur Sharma को Supreme Court से मिली बड़ी राहत, अब नहीं होगी कोई गिरफ्तारी
Nupur Sharma की गिरफ्तारी पर रोक जारी, SC ने सभी केस किए दिल्ली ट्रांसफर

Nupur Sharma: पैंगबर मुहम्मद के खिलाफ टिप्पणी कर विवादों में फंसी पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा को बड़ी राहत मिली है। आज नूपुर शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया और उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। कोर्ट ने उनके खिलाफ किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाई है, साथ ही अगर उनकी टिप्पणी के खिलाफ कोई और मामला भी दर्ज किया जाता है तो उस पर भी फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

SC ने नूपुर की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, यूपी, असम, जम्मू कश्मीर सरकार को नोटिस जारी कर मामला स्थान्तरित करने के पक्ष में उनका जवाब मांगा है।

Nupur Sharma को Supreme Court से मिली बड़ी राहत, अब नहीं होगी कोई गिरफ्तारी
Nupur Sharma

नूपुर शर्मा मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने सुनवाई की है। जस्टिस सूर्यकांत ने आदेश लिखवाते हुए अजमेर के खादिम सलमान चिश्ती के वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि उसमें कैसे नूपुर का गला काटने की धमकी दी गई थी। इसके अलावा यूपी में भी ऐसे मामले देखने को मिले थे।

कोर्ट ने उन्हें फिलहाल एफआईआर से अंतरिम संरक्षण दिया है। कोर्ट में नूपुर शर्मा के वकील की ओर से कहा गया कि कोलकाता पुलिस ने FIR दर्ज कर लुक आउट नोटिस जारी किया है। पुलिस नूपुर को गिरफ्तार करना चाहती है, जबकि उनकी जान को बड़ा खतरा है।

Nupur Sharma की जान को है बड़ा खतरा

Nupur Sharma को Supreme Court से मिली बड़ी राहत, अब नहीं होगी कोई गिरफ्तारी
Nupur Sharma Case

पैंगबर मुहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर फंसी नूपुर शर्मा देश के एक तबके की ओर से भारी विरोध का सामना कर रही हैं। उनके खिलाफ करीब 9 FIR दर्ज है, इन एफआईआर में गिरफ्तारी पर रोक को लेकर उन्होंने सर्वोच्च न्यायलय का दरवाजा खटखटाया है। आज सुनवाई के दौरान उनके वकील मनिंदर सिंह ने कोर्ट में कहा,’नूपुर शर्मा की जान को गंभीर खतरा है अभी खबर मिली है कोई जान से मारने के लिए पाकिस्तान से आया है, जो पकड़ा गया है। पटना में पकड़े गए लोगों के वाट्सएप में नूपुर का पता मिला।’

इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने पूछा कि ये जानकारी आपको अर्जी दाखिल करने के बाद मिली? तो मनिंदर सिंह ने कहा, ‘ये अभी पता चला है, नूपुर शर्मा सभी कोर्ट में नहीं जा सकती है। उनकी जान पर बड़ा खतरा है चाहे कितनी भी सुरक्षा लगा लो।

10 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

Nupur Sharma को Supreme Court से मिली बड़ी राहत, अब नहीं होगी कोई गिरफ्तारी
Supreme Court

कोर्ट ने नूपुर शर्मा मामले में सुनवाई करते हुए बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता को बड़ी राहत दी है, साथ ही नूपुर के वकील को इन सभी घटनाओं को लेकर एक हलफनामा दायर करने को कहा है। SC ने नूपुर को अंतरिम संरक्षण देते हुए इस मामले की 10 अगस्त को अगली सुनवाई करने का फैसला किया है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here