Nationalist Congress Party के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। पहले प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी, अब विपक्षी दल की इस्तीफे की मांग। महाराष्ट्र सरकार में Minority Development, Aukaf, Skill Development और Entrepreneurship मंत्री नवाब मलिक चौतरफा घिर गए हैं। Maharashtra Assembly के बाहर BJP MLA’s नवाब मलिक के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। नेताओं का कहना है कि नवाब मलिक को इस्तीफा देना होगा।
Nawab Malik के खिलाफ मोर्चा
भारतीय जनता पार्टी के एमएलए महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर हाथ में पोस्टर बैनर लेकर धरने पर बैठे हैं। नेताओं का कहना है कि जब तक नवाब मलिक अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे तब तक हम यहां से नहीं उठेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि नवाब मलिक पर दाऊद इब्राहिम से जुड़े होने का आरोप है। ईडी ने उन्हें अब गिरफ्तार भी कर लिया है। अगर वे अब इस्तीफा नहीं देंगे तो हम आंदोलन करेंगे। बता दें कि 23 फरवरी की सुबह को ईडी ने नवाब मलिक को उनके आवास से उठा लिया था। मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर में काफी समय तक पूछताछ करने के बाद उन्हें देर शाम को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने मलिक को 8 दिन की रिमांड पर भेजा है।
Nawab Malik पर आरोप
आरोप है कि उन्होंने दाऊद की मदद से संपत्ति खरीदी है। कई संपत्ति तो मुंबई बॉम ब्लास्ट के आरोपी के नाम भी है। मलिक पर 300 करोड़ की प्रॉपर्टी 55 लाख में खरीदने का आरोप लगा है। सूत्रों द्वारा मिली खबर के अनुसार उन्होंने डी गैंग की मदद से इतने कम में जमीन को खरीदा है। अब ईडी पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
जाहिर है नवाब मलिक एनसीपी के दिग्गज नेताओं में से एक हैं। उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे महाराष्ट्र के नेहरू नगर विधानसभा से 1996,1999,2004 में विधायक रहे चुके हैं। इसके बाद वे 2009 में अनुशक्ति नगर से विधायक चुने गए थे। अब वे Money Laundering मामले में ईडी की गिरफ्त में हैं।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें: