Nawab Malik की बढ़ीं मुश्किलें, BJP ने की इस्तीफे की मांग, कहा- देना होगा इस्तीफा नहीं तो करेंगे आंदोलन

0
276
Nawab Malik's troubles increased
Nawab Malik's troubles increased

Nationalist Congress Party के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। पहले प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी, अब विपक्षी दल की इस्तीफे की मांग। महाराष्ट्र सरकार में Minority Development, Aukaf, Skill Development और Entrepreneurship मंत्री नवाब मलिक चौतरफा घिर गए हैं। महाराष्ट्र के पुणे में Municipal Corporation Office के बाहर बीजेपी के कार्यकर्ता मलिक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहें हैं। बीजेपी उनके इस्तीफे की मांग कर रही है।

Nawab Malik का डॉन से रिश्ता

Nawab Malik
Nawab Malik

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि नवाब मलिक पर दाऊद इब्राहिम से जुड़े होने का आरोप है। ईडी ने उन्हें अब गिरफ्तार भी कर लिया है। अगर वे अब इस्तीफा नहीं देंगे तो हम आंदोलन करेंगे। बता दें कि 23 फरवरी की सुबह को ईडी ने नवाब मलिक को उनके आवास से उठा लिया था। मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर में काफी समय तक पूछताछ करने के बाद उन्हें देर शाम को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने मलिक को 8 दिन की रिमांड पर भेजा है।

इस मामले पर असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कानूनी दांव पेंच ईडी को बेहतर पता है। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि जब शिव सेना को इस बात का पता चला होगा कि नवाब मलिक का रिश्ता दाऊद से है तो जरूर कड़ी कार्रवाई करेगी।

Nawab Malik ने 300 करोड़ की प्रॉपर्टी को 55 लाख में खरीदा

Nawab Malik 
Nawab Malik 

आरोप है कि उन्होंने दाऊद की मदद से संपत्ति खरीदी है। कई संपत्ति तो मुंबई बॉम ब्लास्ट के आरोपी के नाम भी है। मलिक पर 300 करोड़ की प्रॉपर्टी 55 लाख में खरीदने का आरोप लगा है। सूत्रों द्वारा मिली खबर के अनुसार उन्होंने डी गैंग की मदद से इतने कम में जमीन को खरीदा है। अब ईडी पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

जाहिर है नवाब मलिक एनसीपी के दिग्गज नेताओं में से एक हैं। उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे महाराष्ट्र के नेहरू नगर विधानसभा से 1996,1999,2004 में विधायक रहे चुके हैं। इसके बाद वे 2009 में अनुशक्ति नगर से विधायक चुने गए थे। अब वे Money Laundering मामले में ईडी की गिरफ्त में हैं।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here