NCB के साथ महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक की अदावत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आर्यन खान ड्रग्स मामले में NCB की कार्यवाही को लेकर कई सवाल उठाने वाले नवाब मलिक मुंबई NCB के प्रमुख समीर वानखेड़े से भी खासे नाराज बताये जा रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में नवाब मलिक ने एक के बाद कई ट्वीट करके NCB और समीर वानखेड़े को घेरने की कोशिश की है।
नवाब मलिक ने ट्वीट करके कहा, ‘मैं NCB के अवैध कार्यों को फिर से सबके सामने रखने वाला हूं.’ नवाब मलिक सवाल खड़ा किया है कि यह फ्लेचर पटेल है कौन और उसका NCB से क्या संबंध है।
नवाब मलिक ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनके विभाग पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा है कि आखिर कई मामलों में फ्लेचर पटेल नाम के ही शख्स को क्यों स्वतंत्र गवाह बनाया जाता है।
मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि उनके पास कुल तीन मामलों के पंचनामे की कॉपी है जिसमें फ्लेचर पटेल को स्वतंत्र गावह बनाया गया है। जबकि नियम यह कहते हैं कि जिस भी जगह छापेमारी की जाती है। गवाह उसी के आसपास के लोगों को बनाया जाता है। इन्हीं बातों के जरिए नवाब मलिक आरोप लगा रहे हैं कि NCB के सारे मामले प्लानिंग करके बनाए जा रहे हैं?
वहीं पूरे मामले में फ्लेचर पटेल ने भी अपनी बात रखी है और नवाब मलिक के आरोपों का जवाब दिया है। फ्लेचर ने एक वीडियो के माध्यम से नवाब मलिक के सभी आरोपों पर सिलसिलेवार ढंग से अपनी सफाई दी है।
फ्लेचर पटेल का कहना है कि वह सेना का रिटायर्ड जवान है, उसने कारगील युद्ध में देश की सेवा की है। इसलिए सेना में लिए देश की रक्षा का वचन मैं आज भी निभा रहा हूं और उसी के तहत मैंने NCB की मदद की है। अगर नवाब मलिक साहब को इतनी ही दिक्कत है तो वो आकर मदद करें। इसके अलावा एक महिला के साथ फोटो वायरल होने पर फ्लेचर ने कहा कि नवाब मलिक मनगढंत आरोप लगा रहे हैं। मैं महिला होने के नाते उनका सम्मान करता हूं वो मेरी बड़ी बहन के समान हैं।
दरअसल फ्लेचर पटेल का एक महिला के साथ फोटो को दिखाते हुए नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि वानखेड़े नामक इस महिला का संबंध समीर वानखेड़े से है और ये उनकी निकट रिश्तेदार हैं।
इसे भी पढ़ें: NCP नेता नवाब मलिक बोले- NCB को ड्रग और तम्बाकू में फर्क करना नहीं आता, लोगों को फंसाने के लिए की जा रही छापेमारी
एनसीबी का हस्तियों पर बढ़ता शिकंजा, महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद को बुलाया दफ्तर