Narottam Mishra: भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को बॉलीवुड अदाकारा शबाना आजमी (Shabana Azmi), जावेद अख्तर और नसीरुद्दीन शाह को टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल का एजेंट करार दिया। दरअसल शबाना आजमी एक इंटरव्यू के दौरान बिलकिस बानो से गैंगरेप के दोषियों की रिहाई को लेकर नाराजगी और दुख जाहिर करते हुए रो पड़तीं है। वह 11 आरोपियों की रिहाई के बारे में बात कर रहीं होती है। जिन्होंने 2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ बलात्कार किया था। जिसके बाद अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल के एजेंट बताया है।
Narottam Mishra ने कहा- बीजेपी शासित राज्यों में ही गला फाड़कर चिल्लाते हैं
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह जैसे लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल के एजेंट है जो सिर्फ भाजपा शासित राज्यों में हुई घटनाओं पर ही हल्ला मचाते हैं। जबकि कांग्रेस शासित राजस्थान और झारखंड जैसे राज्यों में हो रही घटनाओं पर मौन रहते हैं। अब ऐसे लोगों की पोल खुल चुकी हैं।

आगे कहा कि आप खुद देख लें, कन्हैया लाल की हत्या पर किसी ने कुछ नहीं बोला। वहीं अभी हमारी बेटी को झारखंड में जिंदा जला दिया गया था, तब भी शबाना आजमी ने कुछ नहीं बोला। ये लोग फिर गला- फाड़कर चिल्लाते हैं अपनी घटिया मानसिकता का परिचय देते हैं। इन्हें कैसे सभ्य और धर्मनिरपेक्ष कहा जा सकता है।

बता दें कि शबाना आजमी ने एक टीवी चैनल पर कहा था कि इतने बड़े अपराध के बावजूद आरोपियों को रिहा कर देना और फिर उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत करना शर्मनाक है। मैं तो उन दोषियों कि रिहाई हैरान हूं। ऐसा कहते ही शबाना आजमी रो पड़तीं हैं।
संबंधित खबरें:
- Deoghar Airport की सुरक्षा में चूक, BJP सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
- Bihar Politics: JDU की राष्ट्रीय कार्याकारिणी बैठक आज, CM नीतीश के PM उम्मीदवार के चेहरे पर हो सकती है चर्चा