
Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में ब्रिज हादसे के शिकार हुए पीड़ितों से मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात करने जाएंगे। पीएम के दौरे को लेकर राज्य की प्रशासन ने सारे इंतजाम कर लिए हैं। इस बीच पीएम के दौरे को लेकर विपक्ष ने हमलावर रुख अपनाया है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले रातों-रात मोरबी सिविल अस्पताल की कायापलट करने की कोशिश की गई है। रातों- रात अस्पताल में रंगाई-पुताई के काम की तस्वीरें सामने आने के बाद से ही विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है।

खासतौर पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को सरकार को घेरने का मौका मिल गया है। कांग्रेस ने इसे इवेंटबाजी करार दिया है। वहीं, AAP ने फोटोशूट की तैयारियां बता कर सरकार की आलोचना की है। बता दें कि मोरबी में AAP के प्रत्याशी पंकज भाई राणसरिया ने अस्पताल में पहुंच कर काम को बंद करवाया है।
गौरतलब है कि मच्छू नदी पर बने केबल सस्पेंशन पुल के गिरने से 30 अक्टूबर को दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में मरने वालों में 47 बच्चे भी शामिल है। वहीं, 100 ज्यादा लोग घायल हैं जिनका इलाज जारी है।
Morbi Bridge Collapse: कांग्रेस ने की कड़ी निंदा
अस्पताल में चल रहे काम की तस्वीरें सामने आने के बाद तमाम विपक्षी पार्टियां बीजेपी सरकार को घेरने में लगी हुई है। इस बीच कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीव कर कहा गया कि कल पीएम मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे। उससे पहले वहां रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही हैं। PM मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका सारा प्रबंध हो रहा है… इन्हें शर्म नहीं आती…! इतने लोग मर गए और ये ईवेंटबाजी में लगे हैं…
Morbi Bridge Collapse: PM मोदी के फोटोशूट की तैयारियां- AAP
इसी साल गुजरात विधानसभा चुनावों में अपनी किस्मत आजमाने वाली आम आदमी पार्टी ने अस्पताल की तस्वीरें सामने आने के बाद सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उनके ट्वीट में कहा गया कि कल प्रधानमंत्री के फोटोशूट में कोई कमी न रह जाए, इसलिए अस्पताल की मरम्मत की जा रही है… अगर BJP ने 27 वर्ष में काम किया होता, तो आधी रात को अस्पताल को चमकाने की ज़रूरत न पड़ती…
Morbi Bridge Collapsed: 2 नवंबर को राजकीय शोक
पुल हादसे के बाद राज्य में 2 नवंबर को राजकीय शोक का एलान किया गया है। पीएम मोदी और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के बीच सोमवार (31 अक्टूबर) को हुई बातचीत के बाद ये घोषणा की गई थी। इससे पहले प्रधानमंत्री ने हादसे की स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की थी।
यह भी पढ़ें:
- Morbi Bridge: मोरबी हादसे की कहानी… प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी… किसी ने रातभर की मदद, किसी ने अपनी गाड़ी से शव पहुंचाए अस्पताल
- मोरबी पुल हादसे में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मैनेजर सहित 9 लोग गिरफ्तार