Maruti Suzuki Dzire CNG: देश की सबसे बड़ी कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी बेस्ट सेलिंग सेडान डिजायर कार का सीएनजी वर्जन मंगलवार को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। मारुति सुजुकी की यह बेस्ट माइलेज कार है। इस कार को कंपनी ने बिना किसी सूचना के मार्केट में अचानक लॉन्च किया है। Maruti ने इसके 2 वेरिएंट्स Dzire VXi CNG और Dzire ZXi CNG जैसे वेरिएंट्स लाए हैं। यह सेडान सेगमेंट में बेस्ट माइलेज सीएनजी कार के रूप में पेश की गई है।

बता दें कि कंपनी ने कुछ दिन पहले ही कंपनी ने नई सिलेरियो सीएनजी के साथ ही नई बलेनो लॉन्च की थी। कंपनी ने दावा किया है कि नई Dzire CNG 31.12 किलोमीटर/ किलोग्राम का माइलेज देगी। कंपनी द्वारा इसे देश की सबसे किफायती और सबसे पावरफुल सीएनजी सेडान बताया जा रहा है।

Maruti Suzuki Dzire CNG की कीमत
Dzire के दो वेरिएंट्स VXI, ZXI में सबसे पहले VXI का शोरूम प्राइस 8.14 लाख रुपये तय किया है और Dzire ZXI का शोरूम प्राइस 8.82 लाख रुपये तय किया गया है। कंपनी ने नई 2022 मारुति डिजायर सीएनजी के साथ ही इसके पेट्रोल वेरिएंट्स को भी मंथली सब्सक्रिप्शन के आधार पर देना शुरू किया है और यह 16,999 रुपये और 14,100 मंथली के साथ है। मारुति डिजायर सीएनजी के लुक और फीचर्स पेट्रोल मॉडल्स की तरह ही हैं, जो काफी जबरदस्त हैं।

मारुति डिजायर सीएनजी का मुकाबला अपने सेगमेंट में Hyundai Aura CNG और Tata Tigor CNG जैसे कारों से होगा। मारुति सुजुकी ने पेट्रोल और डीजल की तुलना में सीएनजी को एक स्वच्छ और हरित ईंधन माना है। साथ ही कहा है कि सीएनजी पेट्रोल और डीजल से बेहतर माइलेज देती है।
संबंधित खबरें:
- Petrol-Diesel के दामों में जल्द होगा इजाफा, चुनाव के नतीजे आने के बाद कीमतों में उछाल की संभावना
- जेट एयरवेज 2.0 के नए CEO के रूप में उड़ान भरने को तैयार Sanjiv Kapoor