Maharastra Corona Update: महाराष्ट्र और मुंबई में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। शिवसेना कोटे से मंत्री एकनाथ सिंदे और सांसद अरविंद सावंत कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। वहीं बॉलीवुड के भी कई अभिनेता कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सरकार की तरफ से लोगों को सतर्क रहने की अपील की गयी है।
Maharastra Corona Update: नेताओं ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में लिया था हिस्सा
Maharastra Corona Update: के नगर विकास मंत्री और शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे को कोरोना हो गया है। शिवसेना पार्टी से ही सांसद अरविंद सावंत को भी कोरोना हो गया है। कल नवी मुम्बई मेट्रो व वाटर बोट के काम का उन्होंने दौरा किया था। इस दौरान कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे।
पिछले कुछ दिनों से राज्य के अनेक नेताओं के कोरोना संक्रमित होने की खबरें मिली है। राज्य के मंत्रिमंडल के कुछ मंत्री और विधायकों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने दी थी। यह सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। इस सूची में अब मंत्री एकनाथ शिंदे और सांसद अरविंद सावंत का नाम जुड़ गया है।
एकनाथ शिंदे राज्य मंत्रिमंडल में नगरविकास मंत्री और ठाणे जिला के संरक्षक मंत्री हैं। अरविंद सावंत केंद्र में शिवसेना के कोटे से मंत्री रह चुके हैं। जब बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन टूटा था तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। फिलहाल वे शिवसेना से सांसद और संजय राउत के साथ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता हैं। इनके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित पाए गए नेताओं में एनसीपी विधायक रोहित पवार, शिवसेना के सहयोगी संगठन युवा सेना के चीफ वरुण देसाई, बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर का नाम हैं।
Maharastra Corona Update: Ekta Kapoor भी है कोरोना संक्रमित

हाल ही में एकता कपूर ने भी बताया था कि वो कोरोना संक्रमित हो गयी हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि, “सभी सावधानियां बरतने के बावजूद उन्हे कोरोना हो गया है। मैं ठीक हूं, मेरे सम्पर्क में आए सभी लोग कृपया अपनी जांच करा लें।’’
John Abraham और उनकी पत्नि को भी हुआ कोरोना

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) और उनकी पत्नि प्रिया को भी कोराना हो गया है। अभिनेता ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी। एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, ‘3 दिन पहले मैं एक शख्स के संपर्क में आया, जिसके बारे में मुझे बाद में पता चला कि वह कोविड पॉजिटिव था। अब प्रिया और मुझे कोविड हो गया है और हम दोनों घर पर ही क्वारंटीन हैं। हमें किसी के भी संपर्क में नहीं हैं। हम दोनों को वैक्सीन लग चुकी है और हमें हल्के-फुल्के लक्षण हैं। प्लीज अपना ख्याल रखिए और सुरक्षित रहिए और मास्क लगाएं।’
पढ़ें पूरी खबर
- दिल्ली में Corona का कहर सीएम आवास तक पहुंचा, अरविंद केजरीवाल हुए संक्रमित; देश भर में बिगड़े हालात
- राजनीतिक गलियारे में Corona: जीतनराम मांझी परिवार समेत संक्रमित, प्रियंका गांधी ने भी खुद को किया आइसोलेट
- Telangana BJP अध्यक्ष Bandi Sanjay 14 दिनों की रिमांड पर, Corona Guidelines के उल्लंघन का है आरोप