Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी (Bhiwandi) में सोमवार तड़के करीब 1.30 बजे कपड़े की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। भिवंडी के काजी कंपाउंड में ज्यादातर कारखाने पिछले कई महीनों से बंद पड़े हैं। अचानक से कारखाने में आग लगने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही भिवंडी निजामपुर नगर निगम (बीएनएमसी) की दो दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। मौके पर मौजूद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे पांच घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है।
Maharashtra News: करोड़ों की संपत्ति जल कर खाक

बता दें कि फैक्ट्री में लगी आग के कारण करोड़ों का तैयार माल और कच्चा माल आग में जलकर खाक हो गई। महाराष्ट्र के भिवंडी अपने कपड़ा उद्योग के लिए जाना जाता है, यहां पावरलूम और हैंडलूम की बहुत सारे कारखाना है। गौरतलब है कि बीते सप्ताह ठाणे के भिवंडी इलाके में एक गोदाम में भी भीषण आग लगने की खबर सामने आई थी। इस हादसे में तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू करने के लिए पांच दमकल वाहन मौके पर भेजे गए थे। बता दें कि ठाणे का भिवंडी एक घनी बस्ती वाला क्षेत्र है यहां भारी तादात में गोदाम और कारखाने बने हुए हैं।

Maharashtra News:पिछले साल भिवंडी के वेडिंग हॉल में लगी थी आग
वहीं बीते 28 नवंबर 2021 को भी ठाणे से सटे भिवंडी में एक शादी समारोह के दौरान आग लग गई थी। आग लगने के कारण वहां अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था। ये घटना भिवंडी में स्थित मोहम्मद अली वेडिंग हाल की है जो तैयब मस्जिद इलाके के सामने स्थित है। आग की सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए थे। यहां भी किसी कि हताहत होने की कोई सूचना नहीं थी। पुलिस ने बाताया था कि आग खाना बनाते समय लगी थी।
ये भी पढ़ें:
- Maharashtra News: Nanded नगर पंचायत चुनाव में कांटे की टक्कर, “कमीशन खोरी” बना अहम मुद्दा
- Maharashtra News: RPF Constable की बहादुरी ने बचा ली महिला की जान, देखें Railway Platform का हैरतअंगेज VIDEO