Madhya Pradesh के भिंड में अमेजन के माध्यम से गांजे की खेप पहुंचाने पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि सरकार की ओर से अमेजन से जांच में सहयोग करने की अपील की गयी है अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मिश्रा ने कहा, ‘ऑनलाइन कारोबार के लिए कोई दिशानिर्देश नहीं हैं। मध्यप्रदेश से गाइडलाइंस बनएंगे। Amazon को बुलाया गया था लेकिन वे सहयोग नहीं कर रहे हैं, हम उन्हें बुलाएंगे। अमेजन के एमडी-सीईओ से सहयोग करने की अपील की है। ऐसा नहीं करेंगे तो हम त्वरित कार्रवाई करेंगे।’
विदित हो कि भिंड की पुलिस ने अमेजन के ई-कॉमर्स पोर्टल पर गांजे की बिक्री के रैकेट का खुलासा किया था। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था जो अमेजन के माध्यम से गांजे की सप्लाई करते थे।
ऑनलाइन गांजे की ब्रिकी का रैकेट
मध्यप्रदेश के भिंड में पुलिस ने शनिवार को ऑनलाइन गांजे की सेल के रैकेट का भंडाफोड़ किया था। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था और 20 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया था। भिंड पुलिस ने मामले में कल्लू पवैया और ढाबा मालिक बृजेंद्र तोमर को गिरफ्तार किया था।
एक अधिकारी ने बताया था कि आरोपी ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के माध्यम से रैकेट का संचालन कर रहे थे। कल्लू पवैया अमेजन द्वारा कड़ी पत्ते के टैग से आन्ध्रप्रदेश से मादक पदार्थ गांजे की डिलीवरी ग्वालियर, भोपाल, कोटा, आगरा एवं अन्य जिलो में करवाता था।
यह भी पढ़ें: Amazon से गांजे की Delivery करने वाले रैकेट का हुआ खुलासा, सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा…