Lakhimpur Kheri: Priyanka Gandhi ने खारिज किया केंद्रीय मंत्री का दावा, कहा-चश्मदीद कह रहे हैं कि उनका बेटा मौके पर था

0
296
Priyanka Gandhi
Priyanka Gandhi

Lakhimpur Kheri: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) के उस बयान को खारिज किया, जिसमें मिश्रा ने कहा था कि लखीमपुर (Lakhimpur Kheri) मामले में उनका बेटा घटनास्थल पर था ही नहीं। प्रियंका गांधी ने कहा कि चश्मदीद कह रहे हैं कि आशीष मिश्रा मौके पर था। प्रियंका गांधी ने कहा, ‘ पुलिस ने मुझे बिना किसी प्राथमिकी के गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जिस व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। चश्मदीद कह रहे हैं कि वह (आशीष मिश्रा) वहां मौजूद थे।’

‘मेरा बेटा अगर मौके पर होता तो मारा जाता’

इससे पहले गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा, ‘मेरा बेटा अगर मौके पर होता तो मारा जाता। यदि कोई अन्य राजनीतिक दल सत्ता में होता तो प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती।’ मंत्री अजय मिश्रा ने कहा, ‘हमारे पास सारे सबूत हैं। मेरा बेटा इस समय लखीमपुर खीरी में अपने आवास पर है। हमारी सरकार बिना किसी पक्षपात के मामले की जांच कर रही है, हम आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। विपक्ष नकारात्मक राजनीति कर रहा है क्योंकि वे पीएम की लोकप्रियता से निपट नहीं सकते।’

दोषी को बख्शा नहीं जाएगा: मौर्य

अजय मिश्रा टेनी ने अपने बेटे आशीष मिश्रा के आज रिपोर्ट नहीं करने और 9 तारीख को तलब किए जाने पर कहा, “मेरे बेटे को कल बुलाया गया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से, वह पुलिस को रिपोर्ट नहीं कर सका। वह कल रिपोर्ट करेगा।” वहीं आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लखीमपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी जांच की जा रही है। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। हम राज्य के लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और आरोपियों के लिए कोई पद या दबाव काम नहीं आएगा।

भारत सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए: अखिलेश यादव

यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि जांच के बाद दोषी साबित होने वालों के खिलाफ हमारी सरकार प्रासंगिक कार्रवाई करेगी। इससे पहले आज सुबह समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए दो किसानों के परिवारों से मिलने के लिए बहराइच के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा, ‘SC ने इस घटना का संज्ञान लिया है, अब उम्मीद है कि प्रभावित परिवारों को न्याय मिलेगा … मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।’ पूर्व सीएम ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह (आशीष मिश्रा) नेपाल भाग गया है। अगर यह सच है तो इस मामले में भारत सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए।’

बता दें कि यूपी पुलिस ने लखीमपुर हिंसा के सिलसिले में आशीष मिश्रा को आज सुबह 10 बजे पेश होने के लिए तलब किया था लेकिन आशीष नहीं पहुंचा।

यह भी पढ़ें: Congress नेता का अजय मिश्रा पर तंज, कहा- अगर ‘कालीन भैया’ गृहराज्य मंत्री होंगे तो ‘मुन्ना भैया’ को ‘नेपाल’ तो भगा ही सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here