किसान महापंचायत को मिला Varun Gandhi का समर्थन, लोगों ने दी प्रतिक्रिया

0
312
varun gandhi
Varun Gandhi

किसान महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए देश भर से हजारों किसान रविवार को Muzaffarnagar के Government Inter College (GIC) मैदान में पहुंचे। महापंचायत का आयोजन तीन कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) द्वारा किया गया है। इस रैली में जुटी भीड़ को भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत से सांसद Varun Gandhi का समर्थन मिल गया है। उन्‍होंने कहा लाखों किसान हमारे ही खून है। हमें उनके साथ काम करना चाहिए।

वरूण ने किसानों के नजरिए को समझनें के लिए कहा

वरूण गांधी ने Twitter में किसानों की भीड़ वाला एक video share कर tweet किया कि ‘’ मुजफ्फरनगर में आज लाखों किसान धरना प्रदर्शन में जुटे हैं। वे हमारे अपने ही खून हैं। हमें उनके साथ सम्मानजनक तरीके से फिर से बात शुरू करनी चाहिए। उनके दर्द, उनके नजरिए को समझें और जमीन से जुड़ने के लिए उनके साथ काम करने की जरूरत है। ‘

वरूण गांधी केे Tweet पर लोगों ने दी अलग-अलग प्रतिक्रिया

@MayankS40746347 नाम के एक user ने इस पर comment किया कि ” युवा हृदय सम्राट वरुण भैया जी ने एकदम सही बात कही है परिपक्व राजनेता जोकि किसानों की बात कर रहा है जमीन से जुड़ी बात कर रहा है माननीय मोदी जी अमित शाह जी योगी जी इन सब को इनकी बातों को महत्व देना चाहिए भैया की बात ना मानने पर भाजपा को बहुत बड़ा नुकसान होगा 2022 में।”

@sin_varun नाम के user ने इस पर लिखा कि ” सांसद श्री वरूण गांधी जी आपने सही कहा, किसान हमारे ही खून है,वो हमारे परिवार के है, वो भारत वर्ष की आत्मा है,वो आज लाखों की संख्या में संघर्ष कर रहे हैं।हमारी सरकार से मांग हैं कि उनकी बातो को सुनकर उनकी मांगो को मान ले। आज बीजेपी के सभी मूक सांसद देख रहे होंगे कृपया कुछ बोलिए।”

@Baliramyadav007 नाम के user ने वरूण के Tweeet पर Retweet किया ” किसान आंदोलन के नाम पर वामपंथियों ने कभी मोबाइल टावर तोडा,कभी लालकिला पर हिंसा की,कभी रेल सड़क रोक दिया और सम्पूर्ण विपक्ष इनके समर्थन में है | इनका एकमात्र लक्ष्य है मोदी के जनविकास पर पूर्ण विराम लगाना अन्यथा वंशवादी नेताओ के पारिवारिक विकास पर पूर्ण विराम लग जायेगा।”

ये भी पढ़ें:

Kisan Mahapanchayat: मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर की महापंचायत होगी ऐतिहासिक – Rakesh Tikait

Kisan Mahapanchayat Live Update: राकेश टिकैत ने कहा-“देश को बेचा जा रहा है, Sale for India का सेल लग चुका है”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here