बिना टिकट ट्रेन में सफर करना पड़ा भारी, एक ही दिन में रेलवे ने इस इलाके से चेकिंग में वसूले लाखों रुपये

इस अभियान के दौरान अधिकारियों की अलग-अलग टीमें स्टेशन और ट्रेनों में टिकट की जांच कर रही थी। जिसमें बिना टिकट सफर, बिना उचित प्राधिकार के कुल 9700 मामले पकड़े गए।

0
104
Indian Railways: बिना टिकट ट्रेन में सफर करना पड़ा भारी, एक ही दिन में रेलवे ने इस इलाके से चेकिंग में वसूले लाखों रुपये
Indian Railways: बिना टिकट ट्रेन में सफर करना पड़ा भारी, एक ही दिन में रेलवे ने इस इलाके से चेकिंग में वसूले लाखों रुपये

Indian Railways: भारतीय रेलवे में सफर करने वाले उन यात्रियों के खिलाफ रेल प्रशासन सख्त है जो नियम तोड़ते हैं। इस समय रेलवे एक्शन में है। इसी का नतीजा है कि अब पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेलमंडल में बिना टिकट और बिना टिकट लिए रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ लगातार विशेष टिकट चेकिंग अभियान चला रही है। इस अभियान में रेलमंडल ने रिकॉर्ड 68 लाख 3 हजार रुपये महज 18 घंटे में बतौर जुर्माने की राशि के रूप में वसूले है।

एक ही दिन में इतनी राशि वसूले जाने से हर कोई हैरान है। बता दें कि ये राशि पिछले दिनों 15 नवंबर को चले अभियान में एक दिन में 61 लाख वसूले गए राशि से ज्यादा है। मंडल ने पिछले अपने 55 लाख और 61 लाख जुर्माने की रिकॉर्ड को तोड़ने हुए 68 लाख से अधिक की राशि जुर्माने के रूप में वसूले हैं। DRS आलोक अग्रवाल के अनुसार 22 नवंबर 2022 को समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम, मोतिहारी, जयनगर और सीतामढ़ी स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच अभियान चलाया गया। सुबह 05:00 बजे से रात 11:00 बजे तक औचक किलाबंदी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया।

Indian Railways: बिना टिकट ट्रेन में सफर करना पड़ा भारी, एक ही दिन में रेलवे ने इस इलाके से चेकिंग में वसूले लाखों रुपये
Indian Railways:

Indian Railways: एक ही दिन में 68 लाख 3 हजार रुपये का जुर्माना

इस अभियान के दौरान अधिकारियों की अलग-अलग टीमें स्टेशन और ट्रेनों में टिकट की जांच कर रही थी। जिसमें बिना टिकट सफर, बिना उचित प्राधिकार के कुल 9700 मामले पकड़े गए। इन यात्रियों से 68 लाख 3 हजार रुपये की रकम जुर्माने के रूप में हासिल की गई। यह रकम समस्तीपुर मंडल द्वारा इस वित्तीय लर्ष के किसी भी एक दिन में टिकट जांच में जुर्माने के रूप में पाई जाने वाली राशि से कई गुना ज्यादा है। इस अभियान के तहत लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि बिना टिकट ट्रेन में सफर ना करें।

Indian Railways: बिना टिकट ट्रेन में सफर करना पड़ा भारी, एक ही दिन में रेलवे ने इस इलाके से चेकिंग में वसूले लाखों रुपये
Indian Railways:

गौरतलब है कि इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान में 200 से ज्यादा चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ की टीम को लगाया गया था। जो मंडल के कई स्टेशनों पर पैसेंजर ट्रेन और मेल एक्सप्रेस ट्रेन में जांच कर रही थी। जो भी बिना टिकट यात्रा करते हुए पाए गए उन पर जुर्माना लगाया गया।

Indian Railways: अनारक्षित टिकट काउंटरों पर बढ़ी भीड़

समस्तीपुर रेल मंडल में चल रहे विशेष टिकट चेकिंग अभियान में लगातार ऐसे यात्री पकड़े जा रहे हैं जो बिना टिकट सफर कर रहे हैं। अब इस अभियान के कारण अलग-अलग स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है। टिकट काउंटर पर यात्रियों की लंबी कतारे लगी हुई है।समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर और सीतामढ़ी स्टेशनों पर टिकट की ब्रिकी बढ़ जाने से रेलवे की इनकम में भी बढ़ोतरी हुई है। इसे देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here