India Covid-19 Update : देश में आज एक दिन में 12,729 नए COVID-19 मामले आए हैं, वहीं आज 12,165 लोग स्वस्थ्य हुए हैं, जिसके बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 3,37,24,959 हो गई है।
देश में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 3,43,33,754 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 1,48,922 हो गए है। आंकड़ों से पता चलता है कि संक्रमण के कारण मृत्यु दर 4,59,873 हो गई है।
मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने गुरुवार को कहा कि मुंबई में 262 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और छह मौतें हुईं। पिछले 24 घंटों में 269 लोग ठीक हुए और रिकवरी रेट 7,34,859 है। शहर में फिलहाल 3,370 एक्टिव केस हैं। मुंबई में मरने वालों की संख्या 16,265 पहुंच गई है। वहीं मिजोरम में पिछले 24 घंटों में 508 नए कोरोना का मामले दर्ज किए गए और दो मौतें हुईं। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 945 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए।
केरल में गुरुवार को 24 घंटों में 7,545 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए और 55 मौतें हुईं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कुल सक्रिय केसलोड 74,552 है। दिल्ली में 40 नए कोरोना मामले आए हैं, जबकि आज 13वें भी कोई मौत नहीं हुई।
ये भी पढ़ें
Dengue के मामले देश भर में बढ़ें, जानिए इसके लक्षण और रोक-थाम के उपाय
फायदों से भरपूर है Pineapple, जानिए खाने का सही तरीका