Haryana के मंत्री बोले- महबूबा मुफ्ती के DNA में गड़बड़, साबित करें कि वे कितनी भारतीय हैं?

0
391
Anil Vij
Anil Vij

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को उनके बयान के लिए आड़े हाथ लिया है। अनिल विज ने कहा कि महबूबा मुफ्ती के डीएनए में गड़बड़ है। उनको साबित करना चाहिए कि वे कितनी भारतीय हैं? दरअसल, महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि अगर कश्मीरी पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते हैं तो इसमें गुस्सा होने वाली क्या बात है?

महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान की जीत की तुलना आर्टिकल 370 हटाए जाने से की

मंत्री ने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने पर भारत में पटाखे फोड़ने वालों का डीएनए भारतीय नहीं हो सकता। संभल के रहना अपने घर में छुपे हुए गद्दारों से ।’ वहीं, महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘पाक की जीत का जश्न मनाने के लिए कश्मीरियों के खिलाफ इतना गुस्सा क्यों है? कोई यह नहीं भूल सकता कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किये जाने पर मिठाइयां बांटकर खुशी मनायी गयी थी।’

पंजाब में कश्मीरी छात्रों से हुई हाथापाई

मालूम हो कि यूएई में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत की हार के बाद पंजाब के संगरूर जिले में स्थित एक इंजीनियरिंग संस्थान में कुछ कश्मीरी छात्र निशाने पर आ गए। पुलिस ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्रों ने कश्मीरी स्टूडेंट्स के साथ हाथापाई की।

पुलिस ने बताया कि रविवार रात को मैच के बाद नारेबाजी की गई। इसके बाद कुछ छात्रों के बीच हाथापाई हुई। कश्मीर के कुछ छात्र और उत्तर प्रदेश-बिहार के अन्य छात्र संगरूर स्थित भाई गुरदास इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में अपने-अपने कमरों में मैच देख रहे थे। मैच में भारत की हार के बाद छात्रों के बीच कहासुनी भी हुई।

यह भी पढ़ें: अमित शाह के J&K दौरे पर Mehbooba Mufti ने किया ट्वीट, बोलीं- आपकी यात्रा के लिए 700 लोगों को हिरासत में लिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here