Happy Teachers Day 2021: 5 September को पूरे देश में Teachers Day मनाया जाता है इस दिन बच्चे अपने फेवरेट टीचर्स से मिलकर उन्हें गिफ्ट देकर इस दिन को मनाते है टीचर्स का हमारी जिंदगी में बहुत ही खास रोल होता है। अच्छी और सही शिक्षा देकर वो हमे समाज में रहने लायक बनाते हैं। तो उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करने का टीचर्स डे बहुत ही अच्छा मौका होता है। इस दिन आप उन्हें प्यारा सा मैसेज भेजने के साथ ही अच्छा सा गिफ्ट देकर उन्हें खुश कर सकते हैं। तो किस तरह के गिफ्ट टीचर्स को देने के लिए रहेंगे अच्छे यहां देखिए।
1.हाथ से लिखा हुआ Letter
अपने फेवरेट टीचर को आप ऐसा कुछ भी गिफ्ट करेंगे तो उनको बहुत पसंद आएगा। उनके लिए कोई प्यारा और इमोशनल हाथ से लिखा हुआ नोट तैयार करें और उसे फ्रेम करवा कर या सजाकर गिफ्ट दें सकते है।

2. बुक्स
Teachers को पढ़ने का बहुत शौक होता है तो आप उन्हें इस मौके पर उनके विषय या पसंद से जुड़ी कोई अच्छी किताब दे सकते हैं। जो उन्हें पसंद आएगी। क्योंकि किताबों से अच्छा मित्र कोई हो ही नहीं सकता।

3. घड़ी
महिला हो या पुरुष घड़ी का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है। ये एक ऐसा गिफ्ट है जो बहुत ही यूजफुल है। तो आप इस मौके पर इस गिफ्ट को भी चुन सकते हैं।

4. पेन स्टेंड
कुछ न समझ आने पर बच्चे टीचर्स को पेन ही गिफ्ट कर देते हैं ये भी उनके इस्तेमाल में आने वाली जरूरी चीज़ों में से एक है लेकिन अगर आप गिफ्ट को थोड़ा अलग और स्पेशल बनाना चाहते हैं तो पेन के साथ स्टेंड भी दें।

5. कस्टमाइज गिफ्ट पैक
अगर आप चाहें तो अलग-अलग चीज़ें खरीद कर उसे भी पैक कर एक बढ़िया गिफ्ट तैयार कर सकते हैं। जिसमें पेन, वॉलेट, पॉकेट डायरी सारी युजफुल चीज़ों हों।

6. फोटो कोलॉज
फोटोज़ बहुत सारी यादों को ताजा करने का काम करती है। तो अगर आपके पास ऐसी फोटोज़ हैं अपने टीचर के साथ की, तो उन्हें एक साथ कर कोलॉज बनाएं या बनवाएं। इसे वो अपने ऑफिस या घर कहीं पर भी सजा सकते हैं।

7. फोटो फ्रेम
अच्छा सा फोटो फ्रेम भी इस मौके पर गिफ्ट देने के लिए बेस्ट रहेगा। इसमें आप टीचर के साथ अपनी कोई फोटो, या टीचर के किसी अचीवमेंट की फोटो लगवाकर दे सकते हैं या फिर खाली फोटो फ्रेम गिफ्ट करने में भी कोई बुराई नहीं।

Google ने खास अंदाज में किया विश
टीचर्स डे के मौके पर गूगल ने एनिमेटेड डूडल बनाकर सेलिब्रेट किया है। गूगल ने अपने डूडल में G को ग्लोब के शेप में बनाया है जो घूमकर टीचर का रूप ले लेता है और फिर कई रंग-बिरंगे बुलबुले निकलते है, जिसमें मैथ्स से लेकर केमिस्ट्री और स्पोर्ट्स से लेकर म्यूजिक को दर्शाते हैं। गूगल ने यह डूडल बनाकर यह बताने की कोशिश की है कि शिक्षक हमारी जिंदगी में क्या मायने रखते हैं। ये दिन अपने गुरुओं और शिक्षकों के प्रति प्यार और सम्मान प्रकट करने के लिए होता है।
यह भी पढ़ें:
Happy Teachers Day 2021: खूबसूरत Quotes के जरिए अपने Teachers को दें सम्मान